कार्डिफ: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को सोफिया गार्डेंस ग्राउंड, कार्डिफ में खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. इस हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड की टीम की तारीफ की. मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट ने कहा कि दूसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कुलदीप यादव के खिलाफ अच्छी तैयारी की थी, जिस कारण इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुलदीप यादव के खिलाफ बेहतर तरीके से बैटिंग की. विराट कोहली ने कहा कि दूसरे टी20 मैच में मेजबान टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया और लक्ष्य का पीछा करने में सफलता हासिल की.
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप यादव वे पहले टी-20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी. कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. कुलदीप यादव ने पहले टी-20 मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी थी लेकिन दूसरे टी-20 मैच में उन्हें कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई.
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड की टीम ने कुलदीप यादव को सच में अच्छा खेला और उसी ने मैच में अंतर पैदा कर दिया. विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने अपना होमवर्क किया और कुलदीप यादव का अच्छे से सामना किया. हमें एक दिन बाद वापसी की जरूरत है.
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए. 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 19.4 में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया और दूसरे टी-20 में जीत दर्ज की. एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड की तरफ से 58 रनों की पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
Happy Birthday MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी पर वैसे ही भरोसा करते रहिए जैसे आप पहले करते थे
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…