Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs England: भारत के इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद फैंस की अपील, बोले- रवि शास्त्री को कोच पद से हटाओ

India vs England: भारत के इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद फैंस की अपील, बोले- रवि शास्त्री को कोच पद से हटाओ

India vs England: भारत के इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद क्रिकेट फैन्स का गुस्सा टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री पर फूटा. क्रिकेट फैन्स ने टीम इंडिया की हार का जिम्मेदार रवि शास्त्री को ठहराया. फैन्स ने सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री को कोच पद से हटाने की मांग की.

Advertisement
क्रिकेट फैन्स ने टीम इंडिया की हार का जिम्मेदार भारतीय क्रिकेट टीम के कोच हेड रवि शास्त्री को ठहराया
  • September 3, 2018 10:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

साउथैम्पटन. भारत और इंग्लैंड के बीच साउथैम्पटन में हुए चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 60 रनों से शिकस्त दी. इसी जीत के साथ इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली. रविवार को साउथम्पटन टेस्ट के चौथे दिन 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 184 पर ऑलआउट हो गई. भारत के इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद क्रिकेट फैन्स का गुस्सा भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री पर फूटा. क्रिकेट फैन्स ने टीम इंडिया की हार का जिम्मेदार भारतीय क्रिकेट टीम के कोच हेड रवि शास्त्री को ठहराया. फैन्स ने सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री को कोच पद से हटाने की मांग की.

अब भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 7 सितंबर से किंग्स्टन ओवल लंदन में खेला जाएगा. इस पूरी सीरीज में विराट कोहली ने अपनी बैटिंग से सभी को प्रभावित किया है. विराट कोहली का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ जमकर चला.

बता दें कि भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री और निमरत कौर के अफेयर की खबरें सोमवार को पूरे दिन भर सुर्खियों में बनी रही. रवि शास्त्री अपनी पत्नी रीतू से करीब 10 साले से अलग रह रहे हैं. शास्त्री और निम्रत कौर की जोड़ी को साल 2015 में कई बार मशहूर ऑटमोबाइल कंपनी ऑडी कार के कई मॉडल्स लॉन्च करते एक साथ देखा गया था. मीडिया में खबरें आने के बाद निम्रत कौर ने ट्वीट कर रिपोर्ट को गलत करार दिया है. उन्होंने लिखा कि ‘फैक्ट: मुझे रूट कनाल करवाने की जरूरत है. फिक्शन: जो भी कुछ मैंने अपने बारे में पढ़ा. फैक्ट: काल्पनिक बातें ज्यादा नुकसानदायक होती हैं.’

https://twitter.com/Moneymaker1031/status/1036366778287439872

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक के संन्यास की घोषणा के बाद फैन्स बोले- आपकी बैटिंग हमेशा याद आएगी

India vs England: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, भारत के खिलाफ खेलेंगे आखिरी टेस्ट

Tags

Advertisement