नई दिल्ली. टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरु होगी. इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज इंग्लैंड ने जीती थी, जबकि टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. इंग्लैंड के खिलाफ चोट की वजह से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को अब सर्जरी से गुजरना पड़ेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साहा अपने कंधे की सर्जरी कराने के लिए इग्लैंड जाएंगे.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 30 जुलाई को इंग्लैंड के मैनचेस्टर के लिए रवाना होंगे, उनके साथ फिजियो योगेश परमार भी इंग्लैंड जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साहा की सर्जरी 6 या 7 अगस्त को होने की संभावना है. सर्जरी के बाद ऋद्धिमान साहा भारत वापस लौट आएंगे. बीसीसीआई ने इससे पहले एक बयान जारी कर कहा था कि साहा दाहिने कंधे की चोट से पीड़ित है. जुलाई में ऋद्धिमान साहा ने अंगूठे में और कंधे में चोट होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें 13 जुलाई को अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
अंगूठे की चोट की वजह से साहा अफगास्तिान के खिलाफ खेले गए एकमात्र ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे. गौरतलब है कि ऋद्धिमान साहा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए चोटिल हो गए थे. ऋद्धिमान साहा ने भारत की तरफ से 36 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.63 की औसत से 1164 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक भी जमाए हैं. ऋद्धिमान साहा ने अब तक 75 कैच और 10 स्टंप किए हैं.
VIDEO: उमर अकमल ने की वोट देने की अपील, लोगों ने कहा- पहले बनियान धोकर आओ
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…