बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला गया. इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 31 रनों से जीत दर्ज की. भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स 9 अगस्त से ऐतिहासिक लॉर्ड्स ग्राउंड पर शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. बेन स्टोक्स के स्थान पर ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया गया है.
दरअसल बेन स्टोक्स को पिछले साल सितंबर में ब्रिस्टल के एक नाइटक्लब के बाहर हुई मारपीट मामले में सोमवार को कोर्ट में पेश होना है. इस झड़प के दौरान में एक व्यक्ति की आंख के पास की हड्डी टूट गई थी. इसी मामले में सोमवार को स्टोक्स के खिलाफ अदालत अपना फैसला सुनाने वाली है.
इसके साथ ही इंग्लैंड में दूसरे मैच के लिए डेविड मलान की जगह 20 वर्षीय ओली पोप के रूप में अपनी टीम में नया चेहरा शामिल किया है. डेविड मलान की फॉर्म इन दिनों ठीक नहीं चल रही है. बर्मिंघम टेस्ट में वह दोनों पारियों में मिलाकर मलान केवल 28 रन की बना सके थे.
चीफ सेलेक्टर ईडी स्मिथ ने दूसरे टेस्ट मैच में टीम चयन के बाद कहा है कि ओली पोप ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में बेहतरनी प्रदर्शन किया है. ओली पोप ने केवल 15 मुकाबलों में एक हजार रन बना दिए हैं. उन्होंने कहा कि फर्स्ड डिवीजन क्रिकेट में भी पोप ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. बता दें कि भारत औऱ इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 9 से 13 अगस्त के बीच लंदन में लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा.
लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम:
एलिस्टेयर कुक, केटन जेनिंग्स, जो रूट (कैप्टन), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, सैम कुरान, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन , मोइन अली, जेमी पोर्टर.
इंग्लैंड के खिलाफ 22वां शतक लगाकर विराट कोहली नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज, स्टीव स्मिथ को पछाड़ा
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारी एक…