इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. भारत खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. लिस्टर कुक भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में खेलेंगे जो 7 सितंबर से किंग्स्टन ओवल लंदन में खेला जाएगा.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. वह भारत के खिलाफ ओवल में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. एलिस्टर कुक ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अभी तक 12254 रन बनाए हैं.उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 160 टेस्ट मैच खेले हैं. ओवल टेस्ट उनका 161 टेस्ट मैच होगा.
इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. हालांकि एलिस्टर कुक भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में खेलेंगे जो 7 सितंबर से किंग्स्टन ओवल लंदन में खेला जाएगा.
इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने 160 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 46.89 की औसत से 12254 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 32 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं 92 वनडे मैचों में उन्होंने 36.40 औसत से 3204 रन बनाए हैं. जिसमे उनके 5 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर करियर में मात्र 4 टी-20 मुकाबले खेले.
एलिस्टर कुक भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. एलिस्टर कुक ने एक बयान जारी कर कहा है कि पिछले कुछ महीनों में काफी विचार विमर्श करने के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट मेरे करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा.
Our greatest ever run scorer! Send us your message to Cookie.#ThankYouChef 👨🍳 pic.twitter.com/crAegqjigR
— England Cricket (@englandcricket) September 3, 2018
BREAKING: Alastair Cook has announced he will retire from international cricket following the fifth #ENGvIND Test at The Oval.
Full story ➡️ https://t.co/B1gjrBpzpn#CookRetires pic.twitter.com/kBz0GxkaKh
— ICC (@ICC) September 3, 2018
Alastair Cook retires as England's record Test run-scorer, and sits sixth on the all-time list. He will move up to fifth and pass @KumarSanga2 if he scores 147 runs in his final match.#CookRetires pic.twitter.com/gu5vbhlWy9
— ICC (@ICC) September 3, 2018
And what a career it was!
What has been your Cook highlight?#CookRetires #ThankYouChef pic.twitter.com/szGnuAVh77
— ICC (@ICC) September 3, 2018
His final Test will be his 159th in a row – will Alastair Cook's record ever be matched?#CookRetires #ThankYouChef pic.twitter.com/MKwLktof8k
— ICC (@ICC) September 3, 2018
जब रवि शास्त्री को हुआ था सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह से प्यार
शोएब मलिक का सनसनीखेज खुलासा, कहा- सानिया मिर्जा के साथ शब्बीर रहमान ने की थी छेड़छाड़
https://youtu.be/XhA75gwe6f4