नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने कमाल की पारी खेलते हुए शतक जड़ा है. मैच का परिणाम चाहे कुछ भी हो लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाज राहुल ने टेस्ट मैच के पांचवे दिन जो किया वो बहुत कम बल्लेबाज कर पाए. इस शतक के साथ ही केएल राहुल ने सुनील गावस्कर के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
दरअसल ओवल में टेस्ट मैच के पांचवे दिन के एल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का पांचवा शतक पूरा किया. के एल राहुल इंग्लैंड में चौथी पारी में शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं. राहुल से पहले ये कारनामा लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर किया था. सुनील गावस्कर ने साल 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए चौथी पारी में शतक लगाया था. तब सुनील गावस्कर ने ओवल के ही मैदान पर 221 रनों की बेमिसाल पारी खेली थी. ओवल टेस्ट में केएल राहुल ने एक और रिकार्ड की अपने नाम किया. केएल राहुल के नाम 5 शतक है, जो उन्होंने 5 अलग-अलग देशों के खिलाफ लगाए हैं.
इससे पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत ने तीन विकेट पर 58 रनों से आगे खेलना शुरु किया लेकिन कल के नाबाद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर पाए. रहाणे 37 रन बनाकर आउट हुए. भारत की पहली पारी में यादगार 56 रनों की पारी खेलने वाले हनुमा विहारी दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. उसके बाद केएल राहुल और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला. ये दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया की हार लगातार टालने की कोशिश कर रहे हैं.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…