India vs England: जो रूट के शानदार 113 रनों की बदौलत इंग्लैड ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए. 323 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हो गया. जिसके बाद टीम इंडिया के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल 48वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए. तभी अचानक डेविल विली की गेंद पर युजवेंद्र चहल ने अपने वनडे करियर का पहला चौका जड़ दिया.
लॉर्ड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया. दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 86 रनों से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. लेकिन इस तनाव भरे में मैच में युजवेंद्र चहल ने टीम की टेंशन को कुछ समय के लिए कम कर दिया. दरअसल जो रूट के शानदार 113 रनों की बदौलत इंग्लैड ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए.
323 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हो गया.जिसके बाद टीम इंडिया के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल 48वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए. तभी अचानक डेविल विली की गेंद पर युजवेंद्र चहल ने अपने वनडे करियर का पहला चौका जड़ दिया. युजवेंद्र चहल ने चौका जड़कर बल्ले को ऐसे हवा में उठा लिया जैसे उन्होंने शतक लगाया हो. यह युजवेंद्र चहल के वनडे करियर की पहली बाउंड्री थी.
इसके साथ युजवेंद्र चहल ड्रेसिंग रूम की तरफ अपना बैट लहराकर जश्न मनाया. चहल के इस चौके के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली समेत सभी प्लेयर्स ने तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई की. साथ ही दूसरे छोर पर खड़े उनके जोड़ीदार कुलदीप यादव ने भी युजवेंद्र चहल के इस शॉट की सराहना की. चहल के इस चौके के बाद लॉर्ड्स का मैदान भी तालियों की आवाज से गूंज उठा. इस मैच से पहले चहल का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी स्कोर एक रन था जो अब 12 हो गया है.
323 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 236 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से सुरेश रैना ने 46 और विराट कोहली 45 ने सर्वाधिक रन बनाए. अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 17 जुलाई को लीड्स में खेला जाएगा.
https://twitter.com/VinayTr85616518/status/1018190505895608325
https://twitter.com/iconicdeepak/status/1018192198226055169
India vs England: महेंद्र सिंह धोनी हुए 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल
India vs England: वनडे में 300 कैच लेने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने महेंद्र सिंह धोनी
https://youtu.be/mOHJD2JQwVQ