India vs England 5th Test Day 4 Live Updates:Eng 364/6 Ben Stokes batting on 13, Sam Curran batting on 7, भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया इंग्लैंड को जल्द समेटने के इरादे से उतरेगी. भारत नहीं चाहेगा इंग्लैंड मजबूत स्कोर बनाए. वहीं इंग्लैंड की कोशिश भारत पर दबाव बनाने की रहेगी.
लंदन. India vs England 5th Test Day 4 Live Updates: Eng 364/6 Ben Stokes batting on 13, Sam Curran batting on 7, भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल मे खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 114 रनों से आगे खेलेगा. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 114 रन बनाए थे. इंग्लिश बल्लेबाज एलियस्टर कुक 46 और इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट 29 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. इंग्लैंड ने भारत पर 154 रनों की बढ़त बना ली है और उसके अभी 8 खिलाड़ी आउट होने बाकी हैं.
कल तीसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 292 रन बनाए थे. भारत की ओर से सबसे अधिक रन रविंद्र जडेजा ने बनाए. जडेजा ने शानदार बैटिंग करते हुए 86 रनों की बेमिसाल पारी खेली थी. उनके अलावा अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हनुमा विहारी ने 56 रन बनाए थे. इन दोनों बल्लेबाजों के चलते भारत अपनी पहली पारी में 292 रन बनाने में कामयाब रहा.
चौथे दिन भारत, इंग्लैंड की पारी को जल्द समेटकर टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ बनाने के इरादे से उतरेगा. भारत नहीं चाहेगा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज ज्यादा समय तक क्रीज पर समय बिताएं. वहीं इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में अधिक रन बनाकर भारत पर दबाव डालेने की कोशिश करेगा.