Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs England 2nd Test: विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट से पहले फैन्स से मांगा टीम इंडिया के लिए समर्थन

India vs England 2nd Test: विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट से पहले फैन्स से मांगा टीम इंडिया के लिए समर्थन

India vs England 2nd Test: विराट कोहील ने कहा कि मैं क्रिकेट फैन्स से बस इतना कहना चाहता हूं कि वह पूरी भारतीय टीम का समर्थन करें. उन्होंने कहा कि हम सभी अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रहे हैं और हम सभी मिलकर जीत दर्ज करना चाहते हैं. यह एक या दो खिलाड़ियों से जुड़ा नहीं है, बल्कि ये पूरी टीम इंडिया से जुड़ा है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार, 9 अगस्त से खेला जाएगा.

Advertisement
पहले मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 31 रनों से मात झेलनी पड़ी थी
  • August 8, 2018 11:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार, 9 अगस्त से खेला जाएगा. लंदन के लॉर्डस मैदान पर खेले जाने वाला ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. एक तरफ जहां भारतीय टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम दूसरा टेस्ट जीतकर अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा.

पहले मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 31 रनों से मात झेलनी पड़ी थी. दूसरे टेस्ट से पहले मीडिया से बात करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया के क्रिकेट फैन्स से अपील की है कि केवल एक टेस्ट मैच के बाद टीम की खराब बैटिंग प्रदर्शन को लेकर सीधे नतीजे पर नहीं पहुंचे. उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि यह समस्या तकनीक के बजाय मानसिकता से जुड़ी है.

पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने शानदार बैटिंग की थी. उन्होंने भारत की तरफ से 149 और 51 रन बनाए थे. विराट कोहली ने कहा कि हमें इतनी जल्दी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैच में तेजी से विकेट गिरने की चिंता है तो यह तकनीक से नहीं जुड़ा है बल्कि यह मानसिक पहलू ज्यादा है.

विराट कोहील ने कहा कि मैं क्रिकेट फैन्स से बस इतना कहना चाहता हूं कि वह पूरी भारतीय टीम का समर्थन करें. उन्होंने कहा कि हम सभी अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रहे हैं और हम सभी मिलकर जीत दर्ज करना चाहते हैं. यह एक या दो खिलाड़ियों से जुड़ा नहीं है, बल्कि ये पूरी टीम इंडिया से जुड़ा है.

विराट कोहली ने कहा कि मैं एक कप्तान के रूप में मैं जितनी मेहनत कर सकता हूं वो कर रहा हूं. विराट कोहली दूससे टेस्ट से पहले कहा कि मैं पिच देखकर आया हूं जो कड़ी और बहुत शुष्क लग रही है. उन्होंने कहा कि पिच पर घास भी नजर आ रही है और यह विकेट के लिए आवश्यक भी है. विराट कोहली ने कहा कि दो स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का विचार मुझे ठीक लग रहा है लेकिन हम अंतिम फैसला टीम संतुलन को देखकर करेंगे. लेकिन दो स्पिनर निश्चित तौर पर टीम में जगह के दावेदार हैं.

India vs England, 2nd Test Live Streaming India Time: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

VIDEO: संन्यास पर बोले महेंद्र सिंह धोनी, 2019 विश्व कप तक कहीं नहीं जाने वाला

https://youtu.be/LrOVhHaQmVI

Tags

Advertisement