गुवाहाटी. भारत और इंग्लैंड महिला टीमों के बीच गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन टी20 मैचों में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली. भारतीय महिला टीम दूसरे टी20 मैच में भी इंग्लैंड के आगे कुछ खास नहीं कर पाई. डेनियल वायट के आगे टीम इंडिया एक बार फिर लाचार दिखी. डेनियल वायट ने बेहतरीन पारी खेलते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा. वहीं बॉलिंग में कैथेराइन ब्रंट ने भारतीय बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. डेनियल वायट को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इंग्लैंड की की कप्तान हीथर नाइट ने इस दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की. बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. टीम इंडिया का पहला विकेट 24 रनों पर गिर गया. सलामी बल्लेबाज और कप्तान स्मृति मंधाना 12 बनाकर आउट हुईं.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं जेमिमा रोड्रिग्ज 2 रन बनाकर चलती बनीं. इसके बाद मिताली राज ने संभलकर खेलने की कोशिश की और वह सर्वाधिक 20 बनाकर आउट हुईं.
मिताली राज के आउच होने के बाद दीप्ति शर्मा और भारती फुलमाली ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन ज्यादा कामयाब नहीं हुईं दोनों ने 18-18 रनों की पारी खेली. इन दोनों महिला बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम इंडिया पूरी तरह से बिखर गई.
भारतीय महिला टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की ओर से शानदार बॉलिंग करते हुए कैथेराइन ब्रंट ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. उनके अलावा लिंसले स्मिथ ने खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि कैट क्रॉस और अन्या श्रुबसोले को 1-1 विकेट मिला.
जीतने के लिए 112 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट 28 रनों पर गिर गया. सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट 8 रन बनाकर आउट हुईं. जबकि डेनियल वायट ने एक छोर संभाले रखा.
मध्यक्रम में एकता बिष्ट के दिए झटकों से एक बार इंग्लैंड की टीम लड़खड़ाती नजर आई लेकिन डेनियल वायट ने इंग्लिश टीम को किसी भी अनहोनी से बचा लिया. उन्होंने लॉरेन विन्फील्ड के साथ मिलकर टीम टी को जीत तक ले गईं. लॉरेन विन्फील्ड 29 रन बनाकर आउट हुईं. इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया.
पहले टी20 मैच में अर्धशतक लगाकर इंग्लिश टीम को जिताने वाली डेनियल वायट ने इस मैच में भी अर्धशतक जड़ा उन्होंने 55 गेंदों पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली. डेनियल वायट की इस शानदार पारी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ मैच का अवार्ड दिया गया.
Cricket Stories: लेस्ली हिल्टन दुनिया का इकलौता क्रिकेटर जिसे फांसी दी गई
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…