India vs England, 2nd T20 VIDEO: दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से मिलने उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी इंग्लैंड पहुंच गईं हैं. दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले जब टीम इंडिया प्रैक्टिस के लिए जा रही थी तो उस दौरान अनुष्का शर्मा भारतीय टीम की बस में नजर आई. टीम बस में अनुष्का शर्मा विराट कोहली के साथ बैठी नजर आ रही हैं. टीम इंडिया 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.
कॉर्डिफः भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच आज यानि 6 जुलाई को कॉर्डिफ में खेला जाएगा. भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर तीन टी-20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से मिलने उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी इंग्लैंड पहुंच गईं हैं. दोनों को एक साथ बस में देखा गया. दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले जब टीम इंडिया प्रैक्टिस के लिए जा रही थी तो उस दौरान अनुष्का शर्मा भारतीय टीम की बस में नजर आई.
टीम बस में अनुष्का शर्मा विराट कोहली के साथ बैठी नजर आ रही हैं. इन दोनों की फोटो और वीडियो को एक क्रिकेट फैन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. क्रिकेट फैन्स इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं. कार्डिफ पहुंचने के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों एक साथ बस से उतरे और फिर बातें करते-करते आगे निकल गए.
टीम इंडिया 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप यादव वे पहले टी-20 मैच में शानदार गेंदबाजी की. कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. अब सीरीज का दूसरा मैच कार्डिफ में खेला जाएगा. विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मैच को जीत पहले ही सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन के लिए करो या मरो जैसी स्थिति रहेगी.
इस प्रकार हैं दोनों टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या.
इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जेक बॉल, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरान, लिआम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, डेविड विल्ले, डाविद मालन. एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन.
https://www.instagram.com/p/Bkz1ZTDHbOD/?taken
https://www.instagram.com/p/BkzsIFYHMd-/?taken
https://www.instagram.com/p/Bk0t2SFHUD5/?taken
https://www.instagram.com/p/Bk0y4obnYvL/?taken
https://www.instagram.com/p/Bk21-04HQwr/?taken
https://www.instagram.com/p/Bk4Q2–ncCn/?taken
लॉ कमीशन की सिफारिश, क्रिकेट सहित अन्य खेलों में सट्टेबाजी हो वैधानिक
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच से पहले विराट कोहली बोले- टीम का प्रतिनिधित्व करना सबसे रोमांचक
https://youtu.be/LrOVhHaQmVI