India vs England 2019 Slow Batting By MS Dhoni: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मैच में भारत की इंग्लैंड से हार के बाद गैरी लिनेकर और पूर्व इंग्लैंड क्रिकेट टीम दिग्गज केविन पीटरसन समेत अन्य क्रिकेटरों ने महेंद्र सिंह धोनी के परफॉर्मेंस पर सवाल उठाए हैं. साथ ही भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के फैंस आरोप लगा रहे हैं कि भारत जानबूझकर मैच हारा है. दिग्गज क्रिकेटर्स का कहना है कि धोनी इस मैच में बिल्कुल शांत रहे उन्होंने उस तरह की बैटिंग नहीं की, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. जानें पूरा प्रकरण.
नई दिल्ली. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराकर विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में खुद को बरकरार रखा है. दूसरी तरफ टीम इंडिया की हार से पाकिस्तान के विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है. रविवार को बेहद रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराकर मैच जीता. इंग्लैंड टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 337 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. वहीं भारतीय टीम 338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना पाई. इंग्लैंड से भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर यूजर की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी समेत दुनियाभर के फैंस आरोप लगा रहे हैं कि यह मैच फिक्स था और भारतीय विकेटकीपर बेट्समैन महेंद्र सिंह धोनी ने बहुत घटिया बल्लेबाजी की.
भारत की हार के बाद कुछ पूर्व क्रिकेटर्स गैरी लिनेकर, केविन पीटरसन समेत अन्य लोगों ने महेंद्र सिंह धोनी पर सवाल उठाए हैं. इन लोगों का कहना है कि धोनी इस मैच में बिल्कुल शांत रहे, उन्होंने उस तरह की बैटिंग नहीं की, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. ये दिग्गज एमएस धोनी पर धीमी बल्लेबाजी करने का आरोप लगा रहे हैं. यहां तक की सोशल मीडिया पर मैच फिक्सिंग की बात की जा रही है.
Very strange end to this game. Was great until the last few overs. 🤔 #ENGIND
— Gary Lineker (@GaryLineker) June 30, 2019
Looking at the way Twitter has imploded on #Dhoni , India clearly has reached full-employment. I wish to apologise to @BJP4India for levelling false allegations on job crisis.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) June 30, 2019
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए रोचक मुकाबले से पाकिस्तान को काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि अगर भारत मैच जीत जाता तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने का रास्ता लगभग साफ हो जाता. लेकिन भारत की हार के साथ ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी धुमिल हो गई हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के फैंस भी भारत पर आरोप लगा रहे हैं कि भारत ने ये मैच जानबूझकर हारा है ताकि पाकिस्तान सेमीफाइनल में ना पहुंचे.
If there was any team that had the ability to stop India’s winning run. It was England. Dhoni’s approach in the last few overs however was baffling. 🤔
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) June 30, 2019