नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कोच और दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने भारत की आगामी इंग्लैंड सीरीज को लेकर अपनी राय रखी है. पूर्व कोच अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले कहा है कि इस समय टीम इंडिया बेहतर दिख रही है. भारतीय टीम के पास इस मौके को भुनाने सुनहरा अवसर है. भारतीय टीम में इस समय ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले का मानना है कि भारतीय टीम की गेंदबाजी इस समय काफी अच्छी है. और वो विदेशी पिचों पर शानदार प्रदर्शन कर सीरीज अपने नाम कर सकती है. पूर्व भारतीय दिंग्गज स्पिन गेंदाबज अनिल कुंबले ने कहा कि आगामी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर के साथ-साथ, गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अनुभवी प्लेयर्स मौजूद हैं.
कुंबले का मानना है कि कि भारत के पास इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को जीतने का अच्छा अवसर है. इस समय की इंग्लिश कंडीशन विराट कोहली और उनकी टीम के लिए बिल्कुल सही है.अनिल कुंबले ने कहा कि टेस्ट सीरीज अगस्त-सितंबर के महीने में खेली जाएगी जिसमें भारतीय स्पिनर्स को रोल महत्वपूर्ण होगा. अनिल कुंबले का मानना है कि भारत के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर मौजूद हैं.
इंग्लैंड में टीम इंडिया को गर्मियों के दूसरे हाफ में खेलने का फायदा मिलेगा. अनिल कुंबले ने कहा कि हमारे पास दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज मौजूद हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम दूसरे हाफ में खेल रहे हैं जिसका हमें फायदा मिलेगा.
5 महीने में 32 दिन की विदेश यात्रा पर बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को विनोद राय ने लपेटा
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…