India vs England 2018: टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले बोले- इंग्लैंड में सीरीज जीतेगा भारत

India vs England 2018: टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में इंग्लैंड टी-20 वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया के पूर्व कोच और दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का मानना है कि भारतीय टीम की गेंदबाजी बल्लेबाजी काफी अच्छी है. भारतीय टीम इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर सीरीज जीत सकती है.

Advertisement
India vs England 2018: टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले बोले- इंग्लैंड में सीरीज जीतेगा भारत

Aanchal Pandey

  • June 22, 2018 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कोच और दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने भारत की आगामी इंग्लैंड सीरीज को लेकर अपनी राय रखी है. पूर्व कोच अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले कहा है कि इस समय टीम इंडिया बेहतर दिख रही है. भारतीय टीम के पास इस मौके को भुनाने सुनहरा अवसर है. भारतीय टीम में इस समय ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले का मानना है कि भारतीय टीम की गेंदबाजी इस समय काफी अच्छी है. और वो विदेशी पिचों पर शानदार प्रदर्शन कर सीरीज अपने नाम कर सकती है. पूर्व भारतीय दिंग्गज स्पिन गेंदाबज अनिल कुंबले ने कहा कि आगामी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर के साथ-साथ, गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अनुभवी प्लेयर्स मौजूद हैं.

कुंबले का मानना है कि कि भारत के पास इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को जीतने का अच्छा अवसर है. इस समय की इंग्लिश कंडीशन विराट कोहली और उनकी टीम के लिए बिल्कुल सही है.अनिल कुंबले ने कहा कि टेस्ट सीरीज अगस्त-सितंबर के महीने में खेली जाएगी जिसमें भारतीय स्पिनर्स को रोल महत्वपूर्ण होगा. अनिल कुंबले का मानना है कि भारत के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर मौजूद हैं.

इंग्लैंड में टीम इंडिया को गर्मियों के दूसरे हाफ में खेलने का फायदा मिलेगा. अनिल कुंबले ने कहा कि हमारे पास दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज मौजूद हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम दूसरे हाफ में खेल रहे हैं जिसका हमें फायदा मिलेगा.

5 महीने में 32 दिन की विदेश यात्रा पर बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को विनोद राय ने लपेटा

 

https://youtu.be/kZOX2fZ84ec

https://youtu.be/3fbLZf6ueOs

https://youtu.be/mrngCvWnZCE

Tags

Advertisement