India vs England 2018: भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले बोले- मैं 100% फिट हूं

India vs England 2018: भारत टीम का इंग्लैंड दौरा 3 जुलाई से शुरू होगा. टीम इंडिया इस दौरान 3 टी 20 , तीन वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलेगी. इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और और कोच रवि शास्त्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों से सवालों के जवाब दिया. मैं 100 फीसदी फिट हूं. विराट कोहली ने कहा है कि मेरी गर्दन बिल्कुल ठीक है और मैंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.

Advertisement
India vs England 2018: भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले बोले- मैं 100% फिट हूं

Aanchal Pandey

  • June 22, 2018 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए खुशी की खबर है. दरअसल आगामी इंग्लैड दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के स्टार कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने मीडिया से बात की. भारतीय कप्तान ने चोट के बारे में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं 100 फीसदी फिट हूं. मेरी गर्दन बिल्कुल ठीक है और मैंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.

विराट ने कहा कि मैं अब मैदान पर वापसी करने के लिए काफी उत्साहित हूं, मैं मानसिक रूप से फ्रेश फील कर रहा हूं. विराट कोहली ने कहा कि मैं पूरे दिन में 6-7 सेशन का अभ्यास कर रहा हूं और मुझे लगता है कि इस तरह की ट्रेनिंग मेरे लिए काफी सही है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह इस दौरे में भी साउथ अफ्रीका की तरह क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे, साथ ही टीम अफ्रीकी प्रदर्शन को दोहराने की पूरी कोशिश करेगी. विराट ने गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारे बॉलर टेस्ट क्रिकेट में 20 विकेट ले सकते हैं.

इंग्लैंड में स्विंग के सवाल पर विराट कोहली ने कहा है कि स्विंग सभी को परेशान करता है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो हमारे बॉलर भी स्विंग वाली विकटों पर विकेट हासिल नहीं ले पाते. यो-यो टेस्ट को पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि टीम में जगह बनाने के लिए यो-यो टेस्ट होता है. अगर आप इस टेस्ट में पास होते हैं तो आपको टीम में जगह मिलती है वरना आप टीम से बाहर जा सकते हैं. गलती के लिए टीम में कोई जगह नहीं है.

अगर ये बात नहीं होती तो हमारे बॉलर भी स्विंग वाली विकटों पर विकेट हासिल नहीं कर पाते. हम इंग्लिश कंडिशन में अच्छा खेलेंगे. हमारी गेंदबाजी अच्छी है. तेज गेंदबाज और स्पिनर विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. भारत टीम का इंग्लैंड दौरा 3 जुलाई से शुरू होगा. टीम इंडिया इस दौरान 3 टी 20 , तीन वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलेगी.

5 महीने में 32 दिन की विदेश यात्रा पर बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को विनोद राय ने लपेटा

तो इस कारण हार्दिक पांड्या से डरते हैं भारतीय ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल

https://youtu.be/kZOX2fZ84ec

https://youtu.be/3fbLZf6ueOs

https://youtu.be/mrngCvWnZCE

Tags

Advertisement