INDvsENG में युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को डेब्यू करने का मौका मिला. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम की मौजूदगी में ऋषभ को टेस्ट कैप सौंपी. जिसकी तस्वीर BCCI ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की. ऋषभ पंत को मैच में दिनेश कार्तिक की जगह मिली है.
नई दिल्लीः इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को शुरू हुए टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया में डेब्यू किया है. जिसके बाद ऋषभ पंत भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले 291वें खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि ऋषभ को टेस्ट मैच में दिनेश कार्तिक की जगह शामिल किया गया है. इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ को टेस्ट कैप सौंपी. ऋषभ पंत के टेस्ट मैच में शामिल होने की तस्वीर बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट की.
बता दें कि इससे पहले पंत पिछली साल यानी 2017 के फरवरी महीने में हुए इंग्लैंड में हुए चार टी-20 मैच में 73 रन बनाए थे. साथ ही हाल में पंत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड दौरे पर भी 189 रन बनाए. इंग्लैंड से पहले दो टेस्ट मैच में मिली हार से पांच मैचों की सीरीज में बैकफुट पर आई भारतीय टीम के लिए शनिवार से ट्रेंट ब्रिज में शुरू हो रहा है. भारत 2007 के बाद से इंग्लैंड में सीरीज नहीं जीत सका है.
इंगलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच में युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी डेब्यू करने का मौका मिला है. बता दें कि भारत ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को जगह मिली है वहीं कुलदीप यादव की जगह जसप्रीत बुमराह ने ली है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम की मौजूदगी में ऋषभ पंत को टोपी दी.
https://www.facebook.com/IndianCricketTeam/videos/227071084607025/
https://twitter.com/BCCI/status/1030754882838556677
यह भी पढ़ें- India vs England Live Cricket Score: इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत की सधी शुरुआत