मुंबई. भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच आईसीसी वीमेन्स चैम्पियन्स ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे दूसरे वनडे में स्मृति मंधाना ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. ये उनके एकदिवसीय करियर का 15वां अर्धशतक है. पारी की शुरुआत करने आईं स्मृति मंधाना ने एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी की. स्मृति मंधाना ने अर्धशतकीय पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया. मंधाना ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 74 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली.मंधाना वनडे मैचों में भारत की तरफ से 15 अर्धशतक लगाने वाली दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं.
अर्धशतक लगाने के मामले में स्मृति मंधाना ने भारत की जया शर्मा को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले जया शर्मा ने 14 अर्धशतक लगाए थे. भारत की तरफ से एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम है. मिताली राज एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक 52 अर्धशतक लगा चुकी हैं. वह भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की पहली बल्लेबाज हैं जिन्होंने ओडीआई क्रिकेट में 52 अर्धशतक लगाए हैं.
बीते एक साल से स्मति मंधाना प्रचंड फॉर्म में हैं. इस दौरान उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 67, 52, 86, 53, 73, 105, 90, 63 रनों का पारियां खेली हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 117.8 का रहा है. स्मृति मंधाना ने कुल मिलाकर 49 वनडे मैचों की 49 पारियों में 1885 रन बनाए हैं. जिनमें उनके 4 शतक भी शामिल हैं. पिछले 8 पारियों में उनके इस प्रदर्शन से अनुमान लगाया जा सकता है कि वह किस आला दर्जे की क्रिकेटर हैं. स्मृति मंधाना आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप महिला बल्लेबाज हैं.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…