India vs Engand Women 2nd ODI: भारत की स्टार महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अर्धशतक पूरा किया. ये उनके करियर का 15वां अर्धशतक है.
मुंबई. भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच आईसीसी वीमेन्स चैम्पियन्स ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे दूसरे वनडे में स्मृति मंधाना ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. ये उनके एकदिवसीय करियर का 15वां अर्धशतक है. पारी की शुरुआत करने आईं स्मृति मंधाना ने एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी की. स्मृति मंधाना ने अर्धशतकीय पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया. मंधाना ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 74 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली.मंधाना वनडे मैचों में भारत की तरफ से 15 अर्धशतक लगाने वाली दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं.
अर्धशतक लगाने के मामले में स्मृति मंधाना ने भारत की जया शर्मा को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले जया शर्मा ने 14 अर्धशतक लगाए थे. भारत की तरफ से एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम है. मिताली राज एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक 52 अर्धशतक लगा चुकी हैं. वह भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की पहली बल्लेबाज हैं जिन्होंने ओडीआई क्रिकेट में 52 अर्धशतक लगाए हैं.
#TeamIndia opener @mandhana_smriti celebrates as she brings up her 15th ODI half-century 👏👏
Follow the game here – https://t.co/PQssc4ELNc pic.twitter.com/R4uO41LQi1
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 25, 2019
बीते एक साल से स्मति मंधाना प्रचंड फॉर्म में हैं. इस दौरान उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 67, 52, 86, 53, 73, 105, 90, 63 रनों का पारियां खेली हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 117.8 का रहा है. स्मृति मंधाना ने कुल मिलाकर 49 वनडे मैचों की 49 पारियों में 1885 रन बनाए हैं. जिनमें उनके 4 शतक भी शामिल हैं. पिछले 8 पारियों में उनके इस प्रदर्शन से अनुमान लगाया जा सकता है कि वह किस आला दर्जे की क्रिकेटर हैं. स्मृति मंधाना आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप महिला बल्लेबाज हैं.