कोलकाता. मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता मे खेले जा रहे एतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शतक लगातर इतिहास रच दिया है. वह भारत की तरफ से डे नाइट टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली हिटमैन रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने सूझ बूझ भरी पारी खेलते हुए भारत को आगे बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के बॉलर्स का डटकर सामना करते हुए शतकीय पारी खेली. ये विराट कोहली के टेस्ट करियर का 27वां शतक है. विराट कोहली ने अपना शतक 159गेंद पर पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए.
कोलकाता ईडन गार्डन्स पर जब पहले दिन का खेल समाप्त हुआ था तो उस समय विराट कोहली 59 और अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर मैदान पर डटे थे. वहीं टेस्ट मैच के दूसरे दिन इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. विराट और रहाणे ने शतकीय साझेदारी निभाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. विराट कोहली अपने टेस्ट करियर का 84वां टेस्ट और 141वीं पारी खेल रहे हैं.
इस शतकीय पारी के साथ ही विराट कोहली भारत की तरफ से टेस्ट मैच में सबसे अधिक सेंचुरी लगाने वाले चौथे क्रिकेटर बन गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे अधिक 51 शतक सचिन तेंदुलकर, 36 राहुल द्रविड़, 34 सुनील गावस्कर लगा चुके हैं. इसके अलावा विराट कोहली सबसे कम टेस्ट मैचों की पारियों में 27 शतक लगाने वाले दुनिया को तीसरे क्रिकेट हैं. सबसे कम 70 पारियों में 27 शतक लगाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रेडमैन के नाम है. वहीं सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने 141-141 टेस्ट पारियों में 27 शतक लगाए हैं. डे नाइट टेस्ट मैच में फाफ डु प्लेसिस, स्टीव स्मिथ, जो रूट, केन विलियमसन के बाद शतक लगाने वाले विराट कोहली पांचवें कप्तान हैं.
बांग्लादेश की पूरी टीम टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ 106 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. भारतीय गेंदबाजों के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक 29 रन सलामी बल्लेबाज शादमन इस्लाम ने बनाए. उनके अलावा लिटन दास ने 24 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा बाकी सभी खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आए.
भारत की तरफ से बेहद शानदार बॉलिंग करते हुए इशांत शर्मा ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए. वह भारत की तरफ से पिंक बॉल टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले भारत के पहले और दुनिया के 11वें बॉलर हैं. वहीं दूसरी तरफ उमेश यादव ने भी बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 3 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा स्टार बॉलर मोहम्मद शमी दो खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखान में सफल रहे. इस तरह भारत की तरफ से 10 विकेट फास्ट बॉलर्स ने आउट किए.
Also Read:
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…