Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Vs Bangladesh Test Series 2019: बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली बोले- बांग्लादेश कोलकाता में भारत के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए राजी

India Vs Bangladesh Test Series 2019: बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली बोले- बांग्लादेश कोलकाता में भारत के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए राजी

India Vs Bangladesh Test Series 2019: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उस सुझाव को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मान लिया है जिसमें बीसीसीआई ने बीसीबी से कोलकाता में डे नाइट टेस्ट मैच खेलने का प्रस्ताव रखा था. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि हम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने डे नाइट टेस्ट मैच खेलने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दौरान 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर आयोजित होने वाला टेस्ट मैच डे नाइट होगा. भारत और बांग्लादेश पहली बार गुलाबी गेंद से खेलेंगे.

Advertisement
India Vs Bangladesh Test Series 2019
  • October 30, 2019 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

कोलकाता. India Vs Bangladesh Test Series 2019 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ कोलकाता में डे नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए सहमत हो गया है. बोर्ड प्रेसीडेंट ने कहा कि मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और टीम को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरे प्रस्ताव को मान लिया, मैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं. सौरव गांगुली ने कहा मैं इस बात से बेहद खुशी हूं कि कोलकाता ईडन गार्डन्स पहले डे नाइट टेस्ट मैच को होस्ट करेगा. ये भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा जब भारतीय सरजमीं पर किसी डे नाइट टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा. भारत और बांग्लादेश की टीम पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगी.

कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पास डे नाइट टेस्ट मैच खेलने का प्रस्ताव भेजा था. जिसके बाद बीसीबी अधिकारियों ने कहा था कि हम बोर्ड और क्रिकेटर्स से सलाह मशविरा के बाद ही इस विषय पर कोई फैसला लेंगे. उसके बाद बांग्लादेश ने डे नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए अपनी सहमति दे दी.

जहां तक डे नाइट टेस्ट मैच की बात हो तो पहला मुकाबला साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड में खेला गया था. तब से लेकर जनवरी 2019 तक 11 डे नाइट टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. वहीं अब दिसंबर 2019 तक तीन डे नाइट टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें अब तक डे नाइट टेस्ट मैच खेल चुकी हैं. वहीं भारत और बांग्लादेश दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अभी तक गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच नहीं खेला है.

बांग्लादेश द्वारा भारत के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए राजी होने के बाद अब दिसंबर 2019 में कुल मिलाकर तीन डे नाइट टेस्ट मैच खेले जाएंगे. दिसंबर में पहला डे नाइट मुकाबला 22 से 26 नवंबर भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में, 29 नवंबर से तीन दिसंबर दूसरा डे नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान एडिलेड में, 12 से 16 दिसंबर 2019 तीसरा डे नाइट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पर्थ में खेला जाएगा.

Also Read:

ICC Banned Bangladesh Captain Shakib Al Hasan : बांग्लादेश क्रिकेट टीम के टेस्ट और टी20 कप्तान शाकिब अल हसन पर ICC ने दो साल का बैन लगाया

Pakistan Hockey Team Not Qualified In Tokyo Olympics 2020: पाकिस्तान की हॉकी टीम नीदरलैंड से हारी, टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने का सपना चकनाचूर

Australia Vs Sri Lanka T20I Seires 2019: टी20 इंटरनेशनल मैच में डेविड वार्नर के अलावा इस क्रिकेटर ने लगाया है बर्थडे पर शतक

Tags

Advertisement