Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारतीय युवा क्रिकेटर वॉशिंगटन सुंदर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

भारतीय युवा क्रिकेटर वॉशिंगटन सुंदर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

बांग्लादेश और भारतीय टीम के बीच बुधवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में पांचवां टी-20 मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 17 रन से मात देकर निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है

Advertisement
वॉशिंगटन सुंदर (फोटो साभार आईसीसी)
  • March 15, 2018 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलंबो. बांग्लादेश और भारतीय टीम के बीच बुधवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में पांचवां टी-20 मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 17 रन से मात देकर निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 159 रन ही बना पाई और भारत ने यह मैच 17 रन से जीतकर ट्राई सीरीज के फाइनल में प्रवेश किया. अब श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 16 मार्च को होने वाले मैच में तय होगा कि भारत से खिताबी मुकाबले में कौन भिड़ेगा. बांग्लादेश की तरफ से मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.

इस मैच में 18 वर्षीय वॉशिंगटन सुंदर ने 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वे इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में किसी मैच में सबसे कम उम्र में तीन विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले अक्षर पटेल 21 साल की उम्र में 2015 में हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन विकेट लिए थे.
सुंदर ने 18 साल 160 दिनों की उम्र में यह करिश्मा किया. उन्होंने इसी के साथ अक्षर पटेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 21 साल 178 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी. सुदंर की गेंदबाजी की रोहित शर्मा ने जमकर तारीफ की है.

Exclusive: पहली शादी और 2 बच्चों के सवाल पर मोहम्मद शमी बोले, हसीन जहां ने मुझे अंधेरे में रखा

Exclusive: गर्लफ्रेंड और नाजायज रिश्तों के सवाल पर मोहम्मद शमी बोले- बाकी फैंस की तरफ अलिश्पा भी मेरी फैन है

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

Tags

Advertisement