विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 61 गेंदों पर 89 रनों की शानदार पारी खेली. इसी के साथ रोहित शर्मा ने टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्कों के युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. साथ ही रोहित शर्मा टी 20 मैचों में भारत के लिए सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
कोलंबो. बांग्लादेश और भारतीय टीम के बीच बुधवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में पांचवां टी-20 मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 17 रन से मात देकर निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 159 रन ही बना पाई और भारत ने यह मैच 17 रन से जीतकर ट्राई सीरीज के फाइनल में प्रवेश किया. अब श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 16 मार्च को होने वाले मैच में तय होगा कि भारत से खिताबी मुकाबले में कौन भिड़ेगा. बांग्लादेश की तरफ से मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए.
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 61 गेंदों पर 89 रनों की शानदार पारी खेली. इसी के साथ रोहित शर्मा ने टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्कों के युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. साथ ही रोहित शर्मा टी 20 मैचों में भारत के लिए सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. रोहित शर्मा ने युवराज सिंह के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर ये उपलब्धि हासिल की है. इस पारी में अपना पांचवां छक्का लगाने के साथ ही रोहित ने युवराज सिंह के टी-20 में लगाए गए 74 छक्कों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा अब भारत की तरफ से सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 75 छक्के लगाए हैं. इस शानदार पारी के लिए रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
सबसे ज्यादा टी-20 में छक्के मारने वाले भारतीय क्रिकेटर: रोहित शर्मा (75), युवराज सिंह (74) सुरेश रैना (54) महेंद्र सिंह धोनी (46) विराट कोहली (41)
भारतीय युवा क्रिकेटर वॉशिंगटन सुंदर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
Exclusive: पहली शादी और 2 बच्चों के सवाल पर मोहम्मद शमी बोले, हसीन जहां ने मुझे अंधेरे में रखा
https://youtu.be/C1lBNpu3-50