Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Vs Bangladesh Pink Ball Test: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता डे नाइट टेस्ट में 9 विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित की पारी, बांग्लादेश की खराब शुरुआत

India Vs Bangladesh Pink Ball Test: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता डे नाइट टेस्ट में 9 विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित की पारी, बांग्लादेश की खराब शुरुआत

India Vs Bangladesh Pink Ball Test: भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित कर दी. भारत की तरफ से टॉप स्कोर विराट कोहली रहे. उन्होंने 136 रनों की पारी खेली, उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 55 और अजिंक्य रहाणे 51 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश की ओर से अल आमीन हौसैन और इबादत होसैन ने सबसे अधिक 3-3 विकेट लिए. वहीं बांग्लादेश ने अपनी दूुसरी पारी की शुरुआत बेहद खऱाब रही. बांग्लादेश ने चायकाल तक 7 रन पर दो विकेट खो दिए थे.

Advertisement
India Vs Bangladesh Pink Ball Test
  • November 23, 2019 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

कोलकाता. भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता मे खेले जा रहे टेस्ट मैच में मेजबान टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 347 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. भारत की तरफ से सबसे अधिक रन विराट कोहली ने बनाए. विराट ने इस पिंक बॉल डे नाइट टेस्ट मैच में 136 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से अल आमीन हसैन और इबादत हुसैन ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए. वहीं बांग्लादेश की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. बांग्लादेश ने पहली पारी की तरह दूसरी इनिंग्स में भी बेहद खराब शुरुआत की है. अगर उसका टेस्ट मैच में यही रवैया रहा तो पारी से हार निश्चित है. बांग्लादेश ने अपना दूसरा विकेट सिर्फ 2 रनों पर खो दिया.

इससे पहले भारत ने अपनी पहली इनिंग्स में 9 विकेट पर 347 बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा की. टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक स्कोर विराट कोहली ने बनाया. वह 136 रन बना्कर आउट हुए. उनके अलावा चेतेश्वर पुजार ने 55 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 51 रनों की पारी खेली. इन तीन बल्लेबाजों के अलावा भारत के दूसरे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. विराट कोहली के आउट होने के बाद भारत के लगातार विकेट गिरे.

बांग्लादेश की ओर से अल आमीन होसैन और इबादत हुसैन ने भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक क्रीज पर रुकने नहीं दिया. भारत के अगर लोअर मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो रवींद्र जडेजा 12, रिद्धिमान साहा 17, रविचंद्रन अश्विन 9, उमेश यादव 0, इशांत शर्मा 0 रन बनाकर आउट हुए. यानी भारत ने अपने पांच विकेट सिर्फ 38 रनों पर खो दिए. यही कारण रहा कि भारत दूसरे सत्र में तेजी से रन नहीं बना सका. इस तरह भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित कर दी. भारत को पहली पारी के आधार पर 241 रनों की बढ़त मिली.

वहीं बांग्लादेश जब बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी शुरू की तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही. बाग्लादेश का पहला विकेट उस समय गिर गया जब टीम का खाता भी नहीं खुला था. सलामी बल्लेबाज शादमन इस्लाम बगैर खाता खोले आउट हो गए. बांग्लादेश का दूसरा विकेट 2 रनों पर गिरा गया कप्तान मोमिनुल हक भी खाता नहीं खोल सके. मोमिनुल हक इस पिंक बॉल टेस्ट में दोनों पारियों में खाता नहीं खोल पाए. चायकाल तक समाचार लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर 7 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से इशांत शर्मा ने दोनों खिलाड़ियों को आउट किया. इशांत अब तक इस टेस्ट मैच पहली पारी को मिलाकर 7 विकेटे ले चुके हैं.

Also Read:

India Vs Bangladesh Virat Kohli Pink Ball Test Century: बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता पिंक बॉल टेस्ट में विराट कोहली ने शतक जड़कर रचा इतिहास, बनाए कई रिकॉर्ड

Shikhar Dhawan Hardik Pandya Twitter Banter: टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने हॉस्पिटल से शेयर की ये शानदार तस्वीर, हार्दिक पांड्या के जवाब ने महफिल लूट ली

India Vs Bangladesh Day Night Test Match: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने किया भारत के पहले पिंक बॉल टेस्ट का उद्घाटन, सोशल मीडिया भी हुआ गुलाबी

Tags

Advertisement