कोलकाता. भारत ने कोलकाता में खेले गए पिंक बॉल डे नाइट टेस्ट मैच में मेहमान बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली. बांग्लादेश को पारी की हार से बचने के लिए दोनों पारियों में 348 रनों की जरुरत थी लेकिन बांग्लादेश अपनी पहली पारी में 106 वहीं दूसरी पारी में 195 रन बना सका. भारत की ओर से इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज इशांत शर्मा रहे उन्होंने इस मैच में कुल 9 विकेट लिए. इस डे नाइट टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करने के लिए इशांत शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित की थी. आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप टेबल पॉइंट में अब भारत के सबसे ज्यादा 360 अंक हैं.
बांग्लादेश की दसरी पारी मे शुरुआत ठीक नहीं रही. और मेहमान टीम का पहला विकेट उस समय गिर गया जब उसका खाता भी नहीं खुला था. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमन इस्लाम बगैर कोई रन बनाए आउट हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज इमरुल कयेस भी ज्यादा देर तक नहीं टिके और वह 5 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान मोमिनुल हक पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी खाता नहीं खोल पाए.
पूरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और उमेश यादव छाए रहे, इन दोनों बॉलर्स के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाजों की एक न चली. इशांत शर्मा और उमेश यादव ने बांग्लादेश की पारी को पूरी तरह तहस नहस कर दिया. बांग्लादेश की तरफ से सबसे अधिक 74 रन मुशफिकुर रहीम ने बनाए. वहीं महमूदुल्लाह 39 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक न सका. बांग्लादेश की दूसरी पारी सिर्फ 195 रनों पर सिमट गई. भारत की तरफ से बांग्लादेश की दूसरी पारी में सबसे अधिक पांच विकेट उमेश यादव ने लिए. वहीं इशांत शर्मा को 4 विकेट मिले.
पूरे टेस्ट में अगर देखा जाए तो इशांत शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने टेस्ट मैच में कुल मिलाकर 9 विकेट हासिल किए. इसके अलावा उमेश यादव ने 8 विकेट लिए. बांग्लादेश की पहली पारी में दो विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं मिला. वहीं इस डे नाइट मुकाबले में भारत के किसी भी स्पिन गेंदबाजो को कोई भी विकेट नहीं मिला.
Also Read:
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…