India Vs Bangladesh Pink Ball Test: भारत ने कोलकाता पिंक बॉल टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. बांग्लादेश बल्लेबाज दूसरी पारी में भी भारतीय बॉलर्स के आगे संघर्ष करते नजर आए. दूसरी पारी में बांग्लादेश की पूरी टीम 195 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की ओर से बांग्लादेश की दूसरी पारी में उमेश यादव ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए वहीं इशांत शर्मा ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया. टेस्ट मैच में बेहतरीन बॉलिंग करने के लिए इशांत शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. इसके अलावा उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया.
कोलकाता. भारत ने कोलकाता में खेले गए पिंक बॉल डे नाइट टेस्ट मैच में मेहमान बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली. बांग्लादेश को पारी की हार से बचने के लिए दोनों पारियों में 348 रनों की जरुरत थी लेकिन बांग्लादेश अपनी पहली पारी में 106 वहीं दूसरी पारी में 195 रन बना सका. भारत की ओर से इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज इशांत शर्मा रहे उन्होंने इस मैच में कुल 9 विकेट लिए. इस डे नाइट टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करने के लिए इशांत शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित की थी. आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप टेबल पॉइंट में अब भारत के सबसे ज्यादा 360 अंक हैं.
बांग्लादेश की दसरी पारी मे शुरुआत ठीक नहीं रही. और मेहमान टीम का पहला विकेट उस समय गिर गया जब उसका खाता भी नहीं खुला था. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमन इस्लाम बगैर कोई रन बनाए आउट हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज इमरुल कयेस भी ज्यादा देर तक नहीं टिके और वह 5 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान मोमिनुल हक पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी खाता नहीं खोल पाए.
India win their first pink-ball Test!
Paceman Umesh Yadav finishes off the game in style with a five-for, claiming the final wicket of Al-Amin Hossain.
The hosts register victory by an innings and 46 runs. #INDvBAN SCORECARD 👇https://t.co/WIrstRq3Vm pic.twitter.com/jMReLdGejT
— ICC (@ICC) November 24, 2019
पूरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और उमेश यादव छाए रहे, इन दोनों बॉलर्स के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाजों की एक न चली. इशांत शर्मा और उमेश यादव ने बांग्लादेश की पारी को पूरी तरह तहस नहस कर दिया. बांग्लादेश की तरफ से सबसे अधिक 74 रन मुशफिकुर रहीम ने बनाए. वहीं महमूदुल्लाह 39 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक न सका. बांग्लादेश की दूसरी पारी सिर्फ 195 रनों पर सिमट गई. भारत की तरफ से बांग्लादेश की दूसरी पारी में सबसे अधिक पांच विकेट उमेश यादव ने लिए. वहीं इशांत शर्मा को 4 विकेट मिले.
This is #TeamIndia's 7 straight Test win in a row, which is our longest streak 🙌💪😎#PinkBallTest @Paytm pic.twitter.com/Lt2168Qidn
— BCCI (@BCCI) November 24, 2019
पूरे टेस्ट में अगर देखा जाए तो इशांत शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने टेस्ट मैच में कुल मिलाकर 9 विकेट हासिल किए. इसके अलावा उमेश यादव ने 8 विकेट लिए. बांग्लादेश की पहली पारी में दो विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं मिला. वहीं इस डे नाइट मुकाबले में भारत के किसी भी स्पिन गेंदबाजो को कोई भी विकेट नहीं मिला.
Also Read: