भारत और बांग्लादेश के बीच निदहास टी-20 ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 166 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से रहमान ने 77 रन की पारी खेली. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शरने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है, मोहम्मद सिराज की जगह जयदेव उनादकट प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं. इसके अलावा बांग्लादेश की टीम में कोई बदलाव नहीं है.
भारत के लिये यह टूर्नामेंट अनुभवी खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में युवाओं को मौका देने का जरिया था लेकिन टूर्नामेंट में जिस तरह सभी टीम खेले उससे अब तक ऐसा करना मुमकिन नहीं हो पाया. ऐसे में दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को भेजने के कोई मायने नहीं रह जायेंगे जो एक भी मैच नहीं खेल सके हालांकि रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी पूरे भारत को राहत की खबर दे रही है. पूरे टूर्नामेंट में फेल होने के बाद उन्होंने आखिरकार बांग्लादेश के खिलाफ 89 रन की पारी खेली. दिनेश कार्तिक भी लगातार रन बना रहे है जिसका मतलब साफ है कि रिषभ पंत फिर बाहर ही बैठेंगे. केएल राहुल को कम मौके मिले लेकिन जितने भी मिले उसे वह भुनाने में असफल रहे.
India vs Srilanka Final T20 Match Live Cricket Score:
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 4 विकेट से पीटकर निदहास टी-20 ट्राई सीरीज की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. इसी के साथ ही टीम इंडिया ने नॉक आउट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 166 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 167 रनों का टारगेट दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 168 रन बनाकर मैच जीत लिया है. सिर्फ 8 गेंदों में 29 रन बनाकर दिनेश कार्तिक ने भारत को जीत दिला दी.
अंतिम गेंद पर भारत ने छह विकेट पर 168 रन बनाकर खिताब जीत लिया. दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों पर 29 रन बनाए, उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए. वाशिंगटन सुंदर बिना खाता खोले नाबाद रहे
भारत को तेजी से रन बनाने की जरूरत है. सिंगल, डबल से काम नहां चलेगा. बाउंड्री की जरूरत है. रहमान ने 16वें ओवर में केवल आठ रन दिए. भारत को 24 गेंदों पर 44 रन बनाने हैं
ये क्या, भारत का चौथा और सबसे महत्वपूर्ण विकेट गिरा, रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए, भारत के लिए बहुत बड़ा झटका
लोकेश राहुल का विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी धीमी पड़ गई. शाकिब अल हसन ने 11वें ओवर में केवल दो रन दिए. शानदार ओवर, शानदार गेंदबाजी
लोकेश राहुल की जगह मनीष पांडे आए हैं रोहित शर्मा का साथ देने के लिए. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 84 रन है. अगली 60 गेंदों पर उसे 83 रन की जरूरत है. भारत के सात विकेट शेष हैं. मुकाबला रोमांचक हो गया है.
भारत का तीसरा विकेट गिरा. केएल राहुल आउट, रूबेल हुसैन ने केएल राहुल को शॉट पिच गेंद पर आउट किया. राहुल का खराब शॉट
दो विकेट खोने के बाद भी रोहित शर्मा थमते नहीं दिख रहे हैं. भारत ने नजमुल इस्लाम के पांचवें ओवर में 11 रन बनाए. रोहित शर्मा ने तीसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर छक्का लगाया
भारत का दूसरा विकेट गिरा,सुरेश रैना बिना खाता खोले आउट, रूबेल की लेग स्टम्प पर गेंद, रैना ने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बल्ले की निचली हिस्से पर लगी, अंपायर ने आउट नहीं दिया था लेकिन बांग्लादेश ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया
भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन खराब शॉट खेल कर आउट हुए. खराब शॉट पिछली गेंद पर छक्का लगाने के बाद ऐसे शॉट की जरुरत नहीं थी, शाकिब को मिली सफलता
भारत का शानदार जवाब, रोहित शर्मा शानदार टच में लग रहे हैं. उन्होंने 2 छक्के लगा कर बता दिया कि आज वह किस मूड में है
आखिरी ओवर शर्दुल ठाकुर के हाथ में गेंद. देखना होगा कि बांग्लादेश कितना टारगेट सेट कर सकता है. शार्दुल ठाकुर ने पहली दो गेंदों पर दस रव दे दिए. महंगा ओवर साबित होने जा रहा है. इस ओवर में भारत ने 18 रन लुटाए. बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 166 रन बनाए
शब्बीर रहमान की शानदार खत्म हुई, जयदेव उनदकट ने उन्हें आउट किया, रहमान ने 77 रन की शानदार पारी खेली जिसमे उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए, अगली ही गेंद पर जयदेव ने बांग्लादेश को 8वां झटका दिया, रूबेल को पहली ही गेंद क्लीन बोल्ड किया
बांग्लादेश का एक और विकेट गिरा, शाकिब अल हसन भी रन आउट हुए, राहुल और शंकर का अच्छा तालमेल और शाकिब क्रीज से काफी दूर रह गए. केवल 7 रन बना पाए बांग्लादेशी कप्तान
सुंदर अटैक पर आए हैं और उनके ओवर की दूसरी गेंद पर ही शब्बीर रहमान ने छक्का जड़ा और अगली गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया
भारत को पांचवीं सफलता, बांग्लादेश के लिए यही होना बाकी था कि उसका कोई बल्लेबाज रन आउट हो. रहमान और महमुदुल्लाह के बीच तालमेल बिल्कुल नहीं और महमुदुल्लाह आसानी से रन आउट हो गए, उन्होंने 16 गेंद पर 21 रन बनाए
इस मैच में भारत की फील्डिंग शानदार रही है, सभी खिलाड़ी अपने दमखम से फील्डिंग कर रहे है. इस मैच में भारतीय फील्डर्स ने अच्छे कैच भी लिए है
युजवेंद्र चहल को तीसरा सफलता, इस बार उन्होंने मुश्फिकुर रहीम को उन्होंने आउट किया. रहीम बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन शॉट में कोई टाइमिंग नहीं थी, सुरेश रैना का एक अच्छा कैच
शब्बीर रहमान और मुशफिकुर रहीम इस समय क्रीज पर हैं. तेज शुरुआत के बाद जल्दी जल्दी तीन विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश की टीम बैकफुट पर दिख रही है. छह ओवर में उसका स्कोर तीन विकेट पर 40 रन है, इसके बाद आने वाले बल्लेबाज शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह है
ये लीजिए बांग्लादेश का तीसरा विकेट भी गिर गया, 5 ओवर में ही भारत ने मैच में पकड़ बना ली है. चहल ने सौम्य सरकार को शिखर धवन के हाथों कैच आउट किया. सरकार स्वीप शॉट खेलना चाहते थे लेकिन सीधा फील्डर के हाथ में खेल बैठे
युजवेंद्र चहल ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई. युजवेंद्र चहल ने तमीम इकबाल को आउट किया, तमीम बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन बाउंड्री पर शर्दुल ठाकुर ने शानदार कैच लिया
वाशिंगटन सुंदर ने भारत को पहली सफलता दिलाई. चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर लिटन दास ने शॉट लगाना चाहा तो वह टॉप ऐज लेकर सुरेश रैना के हाथों में चली गई. लिटन दास ने 11 रन बनाए
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन : शाकिब अल हसन (कप्तान), महमुदुल्लाह, तमीम इकबाल, लिटन दास. शब्बीर रहमान, मुशफिकर रहीम, सौम्य सरकार, मेंहदी हसन मुस्तफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, नजमुल इस्लाम
भारत की प्लेइंग इलेवन भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट
भारत ने टॉस जीत लिया है, भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत की टीम में एक बदलाव, मोहम्मद सिराज की जगह जयदेव उनदकट टीम में आए है.
कोलंबो में आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है हालांकि हल्की बूंदाबादी आ सकती है लेकिन मैच पर ज्यादा असर पड़े इसकी उम्मीद कम ही है
दो बार भारत से परास्त हो चुकी बांग्लादेश की नजरें एक और उलटफेर कर खिताब अपने नाम करने पर होंगी, लेकिन उसकी राह किसी भी कीमत पर आसान नहीं है. भारतीय टीम भी बांग्लादेश के अप्रत्याशित व्यवहार से वाकिफ है और इसी कारण वह उसे हल्के में नहीं ले सकती
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…