Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Bangladesh Nidahas Trophy Final : भारत को ट्रॉफी जिताने के साथ युजवेंद्र चहल अपने नाम कर पाएंगे ये बड़ा रिकॉर्ड?

India vs Bangladesh Nidahas Trophy Final : भारत को ट्रॉफी जिताने के साथ युजवेंद्र चहल अपने नाम कर पाएंगे ये बड़ा रिकॉर्ड?

युजवेंद्र चहल अगर इस मैच में 4 विकेट ले लेते हैं तो वह भारत की तरफ से टी-20 मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. चहल इस समय 31 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, वहीं भारत की ओर से टी-20 में तीसरे नंबर पर सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के नाम है.

Advertisement
युजवेंद्र चहल
  • March 18, 2018 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलंबो. भारतीय टीम निदहास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 क्रिकेट सीरीज में रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा ट्रॉफी पर कब्जा करने पर होगा. बांग्लादेश ने सभी को चौकाते हुए फाइनल में जगह बनाई. इस टूर्नामेंट में बांग्ला शेरो ने मेजबान श्रीलंका को 2 बार मात दी हालांकि भारत के खिलाफ उसकी अब तक एक ना चली और दोनों ही मुकाबलों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी. भारत की नजर जहां टूर्नामेंट जीतने पर होगी तो भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र भी अपने नाम एक रिकॉर्ड कर सकते है

युजवेंद्र चहल अगर इस मैच में 4 विकेट ले लेते हैं तो वह भारत की तरफ से टी-20 मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. चहल इस समय 31 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, वहीं भारत की ओर से टी-20 में तीसरे नंबर पर सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के नाम है. नेहरा ने अपने टी-20 करियर में 34 विकेट हासिल किया है, चहल के पास बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल मैच में इस रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी चाहेंगे कि चहल अपनी फिरकी के दम पर उन्हें फाइनल मैच जिताने का काम करें.

वहीं भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में टॉप पर मौजूद हैं, उन्होंने अपने टी-20 करियर में 52 विकेट हासिल किया है. युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 41 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।. अगर चहल आज चार विकेट हासिल करने में कामयाब रहते हैं तो वह ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. बता दें कि अपने अनुभवी गेंदबाजों को आराम देकर भारत ने इस सीरीज में अपने युवा गेंदबाजों को मौका दिया है.

video : जब दुनिया के बेस्ट फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी के एक छक्के की वजह से रोया था पूरा बांग्लादेश

Nidahas Trophy: बांग्लादेश के व्यवहार पर भड़के सनथ जयसूर्या, बोले-थर्ड क्लास टीम

https://youtu.be/DgSrJNvFjqQ

 

 

Tags

Advertisement