नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत को बांग्लादेश से सामना करना है। एडिलेड में खेले जाने वाले इस मैच के ऊपर बारिश का साया मंडरा रहा है। आइए जानते हैं एडिलेड में कैसा है मौसम का हाल।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को अपना अगला मुकाबला 2 नवंबर यानी आज बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। अगर टीम इंडिया इस मैच को जीत जाती है तो उसके लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी। ऐसे में सबकी निगाहें आज के मुकाबले पर होंगी। लेकिन एडिलेड में खेले जाने वाले इस मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। यहां पर मंगलवार को झमाझम बारिश देखने को मिली थी।
भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस के लिए सिक्का 1.00 बजे उछाला जाएगा। एडिलेड में मैच के दौरान बारिश होने की संभावना लगभग 20 फीसदी हैं। वहीं शाम में इसकी संभावना 50 फीसदी तक हो जाएगी। यहां पर अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में कई मैच बारिश की वजह से रद्द करने पड़े हैं। इन मुकाबलों की वजह से अंक तालिका में काफी असर दिखा है। ऐसे में कहीं बारिश टीम इंडिया के सेमीफानल की राह को मुश्किल में न डाल दें।
भारत ने अब तक कुल 3 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इसमें टीम को 2 मैचों में जीत तो एक में हार का सामना करना पड़ा है। अपने ग्रुप के अंकतालिका में भारत इस समय 4 अंको के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। अगर यह मैच बारिश की वजह से ड्रॉ होता है तो दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट मिलेगा। यानी 5 अंको के साथ भारत दूसरे नंबर पर बरकरार रहेगा।
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…