Advertisement

IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों के पुराने रिकॉर्ड

नई दिल्ली। आज एडिलेड की धरती पर भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद इस टीम के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा वापसी करना चाहेंगे। दोनों टीमें पहले कई बार टी-20 में आमने सामने टकरा चुकी हैं। आपको बताते हैं कि दोनों टीमों में किसका पलड़ा ज्यादा भारी है। […]

Advertisement
IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों के पुराने रिकॉर्ड
  • November 2, 2022 10:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आज एडिलेड की धरती पर भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद इस टीम के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा वापसी करना चाहेंगे। दोनों टीमें पहले कई बार टी-20 में आमने सामने टकरा चुकी हैं। आपको बताते हैं कि दोनों टीमों में किसका पलड़ा ज्यादा भारी है।

टी-20 में 11 बार टकराई दोनों टीमें

अगर बात भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पिछले मुकाबलों की करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 11 टी-20 मैच खेले गए हैं। जहां भारत को 10 तो वहीं बाग्लादेश को सिर्फ 1 मुकबले में जीत नसीब हुई है। टीम इंडिया में इस समय की स्टार खिलाड़ियों की भरमार है ऐसे में बांग्लादेश को मात देने में भारत को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

एडिलेड में मंडरा रहा बारिश का खतरा

भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस के लिए सिक्का 1.00 बजे उछाला जाएगा। एडिलेड में मैच के दौरान बारिश होने की संभावना लगभग 20 फीसदी हैं। वहीं शाम में इसकी संभावना 50 फीसदी तक हो जाएगी। यहां पर अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

ये खिलाड़ी बना सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नंबर 2 पर काबिज हैं। अगर आज वो बांग्लादेश के खिलाफ मात्र 15 रनों पारी खेल लेते हैं तो वो टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट के नाम अभी टी-20 वर्ल्ड कप में 1001 रन है, वहीं श्रीलंकाई दिग्गज महिला जयवर्धने ने टी-20 वर्ल्ड कप 1016 रन बनाए हैं, जो वर्ल्ड कप के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा है।

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले क्रिकेटर

Advertisement