Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Bangladesh Live Cricket Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

India vs Bangladesh Live Cricket Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

India vs Bangladesh Live Cricket Streaming, Nidahas Trophy Final: आखिरी मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने इस मुकाबले में इतना दम दिखाया कि आखिरी दो गेंदों तक यह मुकाबला किसी भी सेमीफइनल की तरह रोमांचक बना रहा और जब दो गेंदों पर जीत के लिए बांग्लादेश को छह रन की दरकार थी तब महमूदुल्ला ने छक्का जड़कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.

Advertisement
  • March 17, 2018 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलंबो.श्रीलंका को रोमांचक मैच में हराकर बांग्लादेश अब निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को भारत से भिड़ेगा. भारत पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है. भारत को अपने चार मैचों में केवल पहले मैच में श्रीलंका से हार मिली थी, इसके बाद के तीनों मैचों में भारत ने जीत दर्ज की. वहीं बांग्लादेश को भारत के खिलाफ दोनों मैचों में हार मिली थी. श्रीलंका को दो बार हराकर उसे फाइनल में जगह मिली. पूरी सीरीज में श्रीलंका केवल एक ही मैच जीत सकी.

आखिरी मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने इस मुकाबले में इतना दम दिखाया कि आखिरी दो गेंदों तक यह मुकाबला किसी भी सेमीफइनल की तरह रोमांचक बना रहा और जब दो गेंदों पर जीत के लिए बांग्लादेश को छह रन की दरकार थी तब महमूदुल्ला ने डीप स्क्वॉयर लेग के ऊपर से अविश्वसनीय सा छक्का जड़कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.

कब खेला जाएगा India vs Bangladesh, 7th T20?
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 ट्राई सीरीज का सातवां मुकाबला रविवार, 18 मार्च को खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा India vs Bangladesh, 7th T20?
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का सातवां मुकाबला कोलंबो को प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब शुरू होगा India vs Bangladesh, 7th T20?
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का सातवां मैच भारतीय समायानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. जबकि आधा घंटे पहले टॉस होगा.

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा India vs Bangladesh, 7th T20?
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले इस टी20 मुकाबले का सीधा प्रसारण डी स्पोर्ट्स, डीडी स्पोर्ट्स और रिश्ते सिनेप्लेक्स पर होगा.

India vs Bangladesh, 7th T20 मुकाबले को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले सीरीज के सातवां टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डीस्पोर्ट्स या जियो टीवी लाइव ऐप पर हो रही है. जबकि लाइव अपडेट और लाइव कमेंट्री के लिए https://www.inkhabar.com/sports को फॉलो करें.

Highlights Nidahas Trophy 2018: बांग्लादेश ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराया, आखिरी ओवर मे खूब कटा बवाल

Nidahas Trophy 2018: फाइनल मैच से पहले इस अंदाज में दिखे भारतीय टीम के खिलाड़ी

Tags

Advertisement