नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. एमएस धोनी ने बीते चार महीनों से भारत की ओर से किसी भी तरह का इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. इस बीच कुछ लोगों का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी अब शायद ही भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेलें. वहीं महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वह क्रिकेट खेलने को लेकर नहीं बल्कि कमेंट्री को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि 22 नवंबर को कोलकाता में खेले जाने वाले भारत बनाम बांग्लादेश डे नाइट टेस्ट मैच के दौरान एमएस धोनी कमेंट्री बॉक्स में कमेंट्री करते नजर आ सकते हैं. खबरों के मुताबिक देश में क्रिकेट प्रसारक चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने महेंद्र सिंह धोनी को कमेंट्री करने के लिए आमंत्रण भेजा है.
देश में क्रिकेट प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने कोलकाता में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक पहले डे नाइट टेस्ट के आयोजन के लिए भारत के सभी पूर्व टेस्ट कप्तानों को कमेंट्री के लिए आमंत्रण भेजा है. ये सभी पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान भारत और बांग्लादेश डे नाइट टेस्ट मैच के दौरान बारी-बारी से कमेंट्री करेंगे और अपने करियर के दौरान टेस्ट मैचों के पलों को साझा करेंगे. इतना ही नहीं सभी पूर्व कप्तान टेस्ट मैच शूरू होने से पहले राष्ट्रगान के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ मैदान पर खड़े नजर आएंगे.
हालांकि स्टार स्पोर्ट्स द्वारा धोनी को कमेंट्री करने के लिए भेजे गए प्रस्ताव को अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंजूरी देना बाकी है. अगर बीसीसीआई ने मंजूरी दे दी तो एमएस धोनी पहली बार किसी इंटरनेशनल मैच में कमेंट्री करते नजर आएंगे.
भारत के क्रिकेट इतिहास में ये पहला मौका होगा जब ईडन गार्डन कोलकाता में डे नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत और बांग्लादेश दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने आज तक डे नाइट टेस्ट मैच नहीं खेला है. वैसे अब तक 11 डे नाइट टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और सभी के परिणाम निकले हैं. पहला डे नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच साल 2015 में खेला गया था.
एमएस धोनी ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था उसके बाद से वह भारत के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते रहे हैं. लेकिन बीते चार महीनों से उन्होंने किसी तरह का क्रिकेट नहीं खेला है. महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी वनडे मैच 9-10 जुलाई को बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल खेला था. इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 18 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. एमएस धोनी ने सेमीफाइनल मैच में 50 रनों की पारी खेली थी उसके बावजूद भारत मैच नहीं जीत सका. उसके बाद से भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खेली है लेकिन इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहे.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…