India Vs Bangladesh Head To Head T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज आज से शुरू हो रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज को लेकर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. भारत और बांग्लादेश पहली बार दिल्ली में टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. ऐसा कहा जा कहा है कि दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. लेकिन भारतीय टीम जिस तरह से अपने घर में प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती है उसे देख कर कहा जा सकता है कि बांग्लादेश की राह आसान नहीं होगी.
नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की खेली जाने वाली सीरीज आज से शुरू हो रही है. टी20 सीरीज का पहला मैच दोनों टीमों के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए कमर कस चुकी है. भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी एक्साइटेड हैं. विराट कोहली की गैरहाजिरी में टीम इंडिया का कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. बांग्लादेश की टीम पहली बार अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी. आइए हम आपको बताते हैं किा भारत और बांग्लादेश के बीच अब खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों कौन किस पर भारी पड़ा.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों पर नजर डाली जाए तो टीम इंडिया बांग्लादेश पर हावी रही है. अब दोनों देशों के बीच कुल मिलाकर 8 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इन सभी मैचों में भारत के विरुद्ध बांग्लादेश को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. यानी भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में बांग्लादेश को अपनी पहली जीत का इंतजार है.
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में ये पहली बार होगा जब भारत और बांग्लादेश की टीम टी20 मैच खेलेंगी. भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली में अभी तक सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. भारत ने ये मुकाबला 1 नवंबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 53 रनों से हराया था.
20 seconds of Shivam Dube 💥💥🚀🚀 #TeamIndia 💪🏻💪🏻 #INDvBAN @Paytm pic.twitter.com/yWiVUpDQ8f
— BCCI (@BCCI) November 2, 2019
साल 2019 में भारत का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मिला जुला प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया ने साल 2019 में कुल मिलाकर 10 मैच खेले हैं जिनमें 5 जीते और 5 हारे हैं. वहीं बांग्लादेश का प्रदर्शन साल 2019 में भारत से थोड़ा बेहतर रहा है. बांग्लादेश की टीम 2019 में अब तक कुल 4 मैच खेले हैं जिनमें 3 जीते और एक हारा है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि भारत और बांग्लादेश के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है.