India vs Bangladesh, Day-Night Test Online Live Streaming: भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कल 22 नवंबर को खेला जाएगा. यह मैच दोनों देशों के लिए पहला डे-नाइट टेस्ट मैच है. खिलाड़ी इस मैच में पिंक बॉल से खेलते नजए आएंगे. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं
नई दिल्ली. India vs Bangladesh Day-Night Test Online LIVE Streaming: भारत और बंग्लादेश क्रिकेट टीमों के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट कल 22 नवंबर को खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच की खास बात ये है कि यह मैच दोनों ही टीमों का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. यह मैच भारत मे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पिंक बॉल यानी कि गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. भारत इस सीरीज के पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर चुका है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंदौर में खेला गया था, जिसमें भारत ने बांग्लादेश की टीम को पारी और 130 रनों से मात दी थी.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच पर खेला जाएगा. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान की कोशिश होगी कि वह बांग्लादेश को हराकर क्लीन स्वीप कर सीरीज को अपने नाम कर सकें.
कब खेला जाएगा भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच 22 नवंबर को खेला जाना है. दोनों देशों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम कल दोपहर 1 बजे शुरू होगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्टोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. जबकि ऑल इंडिया रेडियो से भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच का आंखों देखा हाल हिंदी और अंग्रेजी में बारी-बारी से सुनाया जाएगा. जिसे विभिन्ट ट्रांसमीटर्स पर सुना जा सकता है. इसके इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर देखी जा सकेगी.
आपको बता दें कि भारत ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को तीन दिन में धूल चटा दी थी. मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने इंदौर में रुककर ही पिंक बॉल से अभ्यास किया था. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिंक बॉल से ईडन गार्डन्स मैदान पर खूब पसीना बहाया. गौरतलब है कि आईसीसी ने साल 2012 में ही डे-नाइट टेस्ट के आयोजन की मंजूरी दे दी थी, जिसके सात साल बाद टीम इंडिया पहली बार किसी डे-नाइट टेस्ट मैच को खेलने जा रही है.
संभावित भारतीय टीम- रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव.
संभावित बंग्लादेश टीम – लिटन दास, इमरुल काएस, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्ला (कप्तान), मोसदक हुसैन, सैफ हसन, मेंहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, एल-अमिन हुसैन, मुश्फिजुर रहमान.