India Vs Bangladesh Day Night Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले जा रहे पहले डे नाइट टेस्ट मैच का उद्घाटन बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने किया. भारत में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन किया गया है. इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया. सौरव गांगुली के बीसीसीआई का प्रेसीडेंट बनने के बाद भारत दिन रात का टेस्ट मैच खेलने के लिए राजी हुआ. इस डे नाइट टेस्ट मैच का इतना ज्यादा क्रेज है कि ट्विटर पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है.
कोलाकाता. भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा डे नाइट मैच आज कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स पर खेला जा रहा है. गुलाबी गेंद (Pink Ball) से खेले जाने वाले इस दिन रात के मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. भारतीय सरजमीं पर पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच का आयोजन किया गया है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने इस डे नाइट टेस्ट को यादगार बनाने के लिए खास इंतजाम किए हैं. सीएबी ने इस टेस्ट मैच को ऐतिहासिक बनाने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीन को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया. इस डे नाइट टेस्ट का इतना क्रेज है कि इस समय ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने पिंक बाल टेस्ट को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं.
टेस्ट मैच शुरू होने से पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दोनों देशोों के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच का उद्घाटन किया. मैच शुरू होने से पहले उन्होंने बेल बजाई इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी भी उनके साथ थी. शेख हसीना ने मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की. भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश की पीएम का सभी खिलाड़ियों से परिचय कराया.
Her Excellency Sheikh Hasina, Prime Minister of Bangladesh, @MamataOfficial, Honourable Chief Minister, West Bengal ring the bell at the iconic Eden Gardens.#PinkBallTest @Paytm #INDvBAN pic.twitter.com/a0e3Oh8Ygd
— BCCI (@BCCI) November 22, 2019
भारत में पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच का आयोजन करने में बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली की सबसे अहम योगदान है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष बनने के के बाद उन्होंने डे नाइट टेस्ट मैच आयोजन करने का प्रयास किया. गांगुली ने सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से बात कर उन्हें गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलने के लिए राजी किया. उसके बाद गांगुली ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पास प्रस्ताव भेजा कि भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान कोलकाता में खेला जाना वाला टेस्ट डे नाइट खेलना चाहता है. जिसके बाद बांग्लादेश टेस्ट खेलने के लिे राजी हो गया.
Her Excellency Sheikh Hasina, Prime Minister of Bangladesh, @MamataOfficial, Honourable Chief Minister, West Bengal and #TeamIndia great @sachin_rt greet #TeamIndia ahead of the #PinkballTest pic.twitter.com/ldyrKjbxrE
— BCCI (@BCCI) November 22, 2019
गब्बर नाम के सोशल मीडिया यूजर लिखते हैं कि सौरव गांगुली ने भारत में पिंक बाल टेस्ट के जनक हैं.
Sourav Ganguly has made this #PinkBallTest his baby. True corporate trait. It's all about visibility and rising to the occasion. Getting the opposition's prime minister to visit, plus PR releases of full house at the stadium. Creating a spectacle. Kudos Dada.
— Gabbar (@GabbbarSingh) November 22, 2019
वहीं निशांत नाम के सोशल मीडिया यूजर लिखते हैं कि भारत कि पिंक बाल टेस्ट के लिए कोलाकाता पूरी तरह तैयार है.
https://twitter.com/capturait_/status/1197577270954618880
अभिषेक मपारा लिखते हैं कि दादा आप ऐसे ही क्रिकेट में नए नए प्रयोग कीजिए.
Dada🙌🙌🙌🙏 . This man continues to revolutionize Indian cricket. @SGanguly99 @BCCI #PinkBallTest https://t.co/uiKaOVTsOs
— Abhishek Mapara (@abhishek_mapara) November 20, 2019
मुक्ति प्रधान लिखते हैं कि कोलाकाता में शुरू हुआ पिंक बॉल टेस्ट प्रमोशन
Pink Ball Test promotion in Kolkata gone way too far! #PinkBallTest pic.twitter.com/c5F1KBAjVT
— muktisp (@muktipradhan) November 21, 2019
निशांत शर्मा विरोट कोहली की फोटो शेयर करते हुए लिखते हैं कि किंग पिंक बॉलट टेस्ट के लिए तैयार हैं.
King is ready to play with pink ball 🔥@imVkohli #ViratKohli #PinkBallTest pic.twitter.com/VDdeWCP3u2
— Nishita Sarma ॐ (@Kohli_Spark) November 21, 2019
Kolkata gearing up for the #PinkBallTest 😊😊#TeamIndia #INDvBAN pic.twitter.com/16p66AvHTn
— BCCI (@BCCI) November 20, 2019
सोशल मीडिया यूजर विनय लिखते हैं कि ऑल द बेस्ट टीम इंडिया पिंक बॉल टेस्ट.
ALL THE BEST TEAM INDIA #PinkBallTest pic.twitter.com/TPr6LSsZx1
— VINNI ITT (@VMI2510) November 21, 2019
तुषार राजपाल लिखते हैं कि कि कोलकाता हमारा नया पिंक सिटी.
Kolkata is our
New Pink City !!!#PinkBallTest #BCCI #newpinkcity pic.twitter.com/gVJHZqhPwb— Tushar (@TusharRajpal6) November 20, 2019
जहां तक डे नाइट टेस्ट मैचो ं की बात है तो अब तक 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं. खास बात ये है कि इन सभी टेस्ट मैचों का परिणाम निकला है. भारत ने कोलकाता डे नाइट टेस्ट मैच में बेहतरीन शुरुआत की है और भोजनावकाश तक बांग्लादेश के 5 विकेट झटक लिए हैं. भारत की इस शानदार शुरुआत से कहा जा सकता है कि इस टेस्ट मैच का भी परिणाम निकलेगा. जहां तक ओवर ऑल पहले डे नाइट टेस्ट मैच खेलने की बात है तो ये मैच नवंबर 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड में खेला गया था.