कोलाकाता. भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट मैच में मेहमान टीम 106 रनों पर ऑल आउट हो गई. इंडियन पेस अटैक के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज लाचार दिखे और एक के बाद एक आउट होते रहे. बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक 29 रन सलामी बल्ंलेबाज शादमन इस्लाम ने बनाए. उनके अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज टिक न सका. भारत की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए इशांत शर्मा ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए उनके अलावा उमेश यादव को तीन विकेट मिले. भारत में पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच का आयोजन किया गया है.
इस दिन रात के मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. बांग्लादेश की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट महज 15 रनों पर गिर गया. सलामी बल्लेबाज इमरुल कयेस 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान मोमिनुल हक, मोहम्मद मिथुन और मुशफिकुर रहीम खाता भी नहीं खोल पाए. लिटन दास ने कुछ रुककर खेलने की कोशिश की लेकिन वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. वहीं नईम हसन और इबादत होसैन मेहंदी हसन मिराज भी सस्ते में आउट हो गए.
भारत की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए इशांत शर्मा ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए. उनके अलावा उमेश यावद तीन खिलाड़ियो को आउट करने में सफल रहे. जबकि मोहम्मद शमी ने दो खिलाडियों को आउट किया. खास बात ये रही की भारत की तरफ से किसी स्पिनर को कोई विकेट नहीं मिला. बांग्लादेश की पारी के दौरान इंडियन बॉलर्स छाए रहे. इस तरह बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 106 रनों पर ऑल आउ हो गई.
इससे पहले इस डे नाइट टेस्ट मैच की रंगारंग शुरुआत हुई. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने इस मैच का उद्घाटन किया. शेख हसीना और ममता बैनर्जी ने मैच की बेल बजाई. वहीं खेल प्रसारक चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने भारत के सभी पूर्व टेस्ट कप्तानों के कॉमेन्टरी करने के लिए आमंत्रित किया है. ये सभी कप्तान अपनी कप्तानी के दिनों में खेले गए टेस्ट मैच की यादें ताजा करेंगे.
ये भी पढ़ें:
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई…
ड्राईफ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं…
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…