कोलाकाता. भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट मैच में मेहमान टीम 106 रनों पर ऑल आउट हो गई. इंडियन पेस अटैक के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज लाचार दिखे और एक के बाद एक आउट होते रहे. बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक 29 रन सलामी बल्ंलेबाज शादमन इस्लाम ने बनाए. उनके अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज टिक न सका. भारत की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए इशांत शर्मा ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए उनके अलावा उमेश यादव को तीन विकेट मिले. भारत में पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच का आयोजन किया गया है.
इस दिन रात के मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. बांग्लादेश की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट महज 15 रनों पर गिर गया. सलामी बल्लेबाज इमरुल कयेस 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान मोमिनुल हक, मोहम्मद मिथुन और मुशफिकुर रहीम खाता भी नहीं खोल पाए. लिटन दास ने कुछ रुककर खेलने की कोशिश की लेकिन वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. वहीं नईम हसन और इबादत होसैन मेहंदी हसन मिराज भी सस्ते में आउट हो गए.
भारत की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए इशांत शर्मा ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए. उनके अलावा उमेश यावद तीन खिलाड़ियो को आउट करने में सफल रहे. जबकि मोहम्मद शमी ने दो खिलाडियों को आउट किया. खास बात ये रही की भारत की तरफ से किसी स्पिनर को कोई विकेट नहीं मिला. बांग्लादेश की पारी के दौरान इंडियन बॉलर्स छाए रहे. इस तरह बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 106 रनों पर ऑल आउ हो गई.
इससे पहले इस डे नाइट टेस्ट मैच की रंगारंग शुरुआत हुई. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने इस मैच का उद्घाटन किया. शेख हसीना और ममता बैनर्जी ने मैच की बेल बजाई. वहीं खेल प्रसारक चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने भारत के सभी पूर्व टेस्ट कप्तानों के कॉमेन्टरी करने के लिए आमंत्रित किया है. ये सभी कप्तान अपनी कप्तानी के दिनों में खेले गए टेस्ट मैच की यादें ताजा करेंगे.
ये भी पढ़ें:
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…