Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Vs Bangladesh Day Night Test Match: भारत के खिलाफ कोलकाता डे नाइट पिंक बॉल टेस्ट में सिर्फ 106 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश की टीम, इशांत शर्मा ने झटके पांच विकेट

India Vs Bangladesh Day Night Test Match: भारत के खिलाफ कोलकाता डे नाइट पिंक बॉल टेस्ट में सिर्फ 106 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश की टीम, इशांत शर्मा ने झटके पांच विकेट

India Vs Bangladesh Day Night Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 106 रनों पर ढेर हो गई है. इंडियन फास्ट बॉलर के आगे बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी टिक नहीं सका. भारत की तरफ से शानदार बॉलिंग करते हुए इशांत शर्मा ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए. बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक 29 रन बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमन इस्लाम ने बनाए.

Advertisement
India Vs Bangladesh Day Night Test Match
  • November 22, 2019 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

कोलाकाता. भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट मैच में मेहमान टीम 106 रनों पर ऑल आउट हो गई. इंडियन पेस अटैक के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज लाचार दिखे और एक के बाद एक आउट होते रहे. बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक 29 रन सलामी बल्ंलेबाज शादमन इस्लाम ने बनाए. उनके अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज टिक न सका. भारत की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए इशांत शर्मा ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए उनके अलावा उमेश यादव को तीन विकेट मिले. भारत में पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच का आयोजन किया गया है.

इस दिन रात के मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. बांग्लादेश की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट महज 15 रनों पर गिर गया. सलामी बल्लेबाज इमरुल कयेस 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान मोमिनुल हक, मोहम्मद मिथुन और मुशफिकुर रहीम खाता भी नहीं खोल पाए. लिटन दास ने कुछ रुककर खेलने की कोशिश की लेकिन वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. वहीं नईम हसन और इबादत होसैन मेहंदी हसन मिराज भी सस्ते में आउट हो गए.

भारत की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए इशांत शर्मा ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए. उनके अलावा उमेश यावद तीन खिलाड़ियो को आउट करने में सफल रहे. जबकि मोहम्मद शमी ने  दो खिलाडियों को आउट किया. खास बात ये रही की भारत की तरफ से किसी स्पिनर को कोई विकेट नहीं मिला. बांग्लादेश की पारी के दौरान इंडियन बॉलर्स छाए रहे. इस तरह बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 106 रनों पर ऑल आउ हो गई.

इससे पहले इस डे नाइट टेस्ट मैच की रंगारंग शुरुआत हुई. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने इस मैच का उद्घाटन किया. शेख हसीना और ममता बैनर्जी ने मैच की बेल बजाई. वहीं खेल प्रसारक चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने भारत के सभी पूर्व टेस्ट कप्तानों के कॉमेन्टरी करने के लिए आमंत्रित किया है. ये सभी कप्तान अपनी कप्तानी के दिनों में खेले गए टेस्ट मैच की यादें ताजा करेंगे.

ये भी पढ़ें:

Rohit Sharma Catch: कोलकाता डे नाइट टेस्ट मैच में विराट कोहली के आगे जाती गेंद को चीते जैसी फुर्ती दिखाकर रोहित शर्मा ने पकड़ा, देखें वीडियो

Shikhar Dhawan Hardik Pandya Twitter Banter: टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने हॉस्पिटल से शेयर की ये शानदार तस्वीर, हार्दिक पांड्या के जवाब ने महफिल लूट ली

Rani Mukerji To Promote Mardaani 2 At Eden Gardens: कोलकाता के ईडन गार्डन ग्राउंड में मर्दानी 2 को प्रमोट करेंगी रानी मुखर्जी, भारत बनाम बांग्लादेश पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में देखेंगी पिंक बॉल का जलवा

Tags

Advertisement