India Vs Bangladesh Day Night Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच आज कोलकाता में खेला जा रहा है. इस मैच के लिए टॉस हो चुका है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिेंग करने का फैसला किया है. ये पहला मौका जब भारतीय सरजमीं पर पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच का आयोजन किया गया है. इस टेस्ट मैच का उद्घाटन करने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को आमंत्रित किया है. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना कोलकाता पहुंच चुकी हैं.
कोलाकाता. भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा. दोनों टीमें के बीच खेला जाने वाला ये डे नाइट टेस्ट मैच होगा. बांग्लादेश ने इस ऐतिहासिक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया है. भारतीय सरजमीं पर पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच का आयोजन किया गया है. ़डे नाइट टेस्ट मैच में पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जाएगा.
ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि शुभमन गिल भारत की ओर से ऐतिहासिक कोलकाता के मैदान पर खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट मैच में डेब्यू करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने विनंग कॉम्बिनेशन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. भारत की वही टेस्ट टीम इस मैच में खेलेगी जो बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में खेली थी. वहीं बांग्लादेश ने अपनी टीम में एक परिवर्तन किया है. तैजुल इस्लाम और मेहंदी हसन मिराज को बाहर का रास्ता दिखाया है उनकी जगह पर अल आमीन हुसैन और नईम हसन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.. दोनों देशों की अंतिम एकादश इस प्रकार है.
भारत की टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जेडजा, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा
बांग्लादेश की टीम- मोमीनुल हक (कप्तान), शादमन इस्लाम इमरुल कैस, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास, अबू जायद, अल आमीन हुसैन, इबादत हुसैन
इस टेस्ट मैच को ऐतिहासिक बनाने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने पुरजोर कोशिश की है. कैब ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को दोनें देशों के बीच खेले जाने वाले पहले डे नाइट टेस्ट मैच का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया है. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना कोलकाता पहुंच चुकी हैं. मीडिया खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डे नाइट टेस्ट मैच देखने कोलकाता जाएंगे लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Kolkata: Bangladesh PM Sheikh Hasina arrives at Subhash Chandra Bose International Airport. Bangladesh PM will inaugurate the first day-night test match between India&Bangladesh at Eden Gardens today. #WestBengal https://t.co/6XCWctM4In pic.twitter.com/LFDCGBY0Ap
— ANI (@ANI) November 22, 2019
उधर भारत में क्रिकेट प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने डे नाइट टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए भारत के सभी पूर्व टेस्ट कप्तानों को मैच की कॉमेन्टरी के लिए आमंत्रित किया है. ये सभी पूर्व कप्तान अपने करियर के दौरान टेस्ट मैच से जुड़ी सुनहरी यादों को शेयर करेंगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नया अध्यक्ष चुने जाने के बाद सौरव गंगुली ने डे नाइट टेस्ट मैच कराने पर जोर दिया था. गांगुली हमेशा से ही डे नाइट टेस्ट मैच के पक्ष में थे. उनके अध्यक्ष बनने के बाद बांग्लादेश के पास डे नाइट टेस्ट मैच खेलने का प्रस्ताव भेजा गया जिसके कुछ दिन बाद बीसीबी ने हामी भर ली. ये भारत की धरती पर आयोजित होने वाला पहला डे नाइट टेस्ट है. जहां तक डे नाइट टेस्ट मैचों की बात है तो अब तक 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं. डे नाइट टेस्ट की खासियत ये है कि अब तक खेले गए सभी मैचों के परिणाम निकले हैं.
ये भी पढ़ें
https://youtu.be/Jd0at5kofwU