राजकोट. भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में होगा. इस दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया पर अधिक दबाव रहेगा. सीरीज में बने रहने के लिए भारत को ये मैच हर हाल में जीतना होगा. अगर भारत दूसरे टी20 मैच को जीतने में नाकाम रहा तो बांग्लादेश टी20 सीरीज जीत जाएगा. 3 नवंबर को दिल्ली में खेले गे पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी. मौजूदा समय में बांग्लादेश की टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं. आइए हम आपको बताते हैं की भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर जब बांग्लदेश की दूसरा टी20 मैच खेलने मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा सीरीज जीतने का होगा. बांग्लादेश की टीम पहली बार भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. वहीं दिल्ली टी20 मैच हारने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर बांग्लादेश के पटखनी देने उतरेगी. टी20 के इतिहास में रोहित शर्मा का कप्तान को तौर पर अब शानदार रिकॉर्ड रहा है. राजकोट में रोहित शर्मा एंड कंपनी बांग्लादेश को हराकर सीरीज में वापसी करने की पुरजोर कोशिश करेगी.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्डेडियम में खेला जाएगा. इस दूसरे मुकाबले में रोहित शर्म की कप्तानी वाली टीम इंडिया बांग्लादेश पर पलटवार करने के इरादे से उतरेगी.
कब खेला जाएगा भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 7 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश का इरादा सीरीज जीतने का होगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्टोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. जबकि ऑल इंडिया रेडियो से भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच का आंखों देखा हाल हिंदी और अंग्रेजी में बारी-बारी से सुनाया जाएगा. जिसे विभिन्ट ट्रांसमीटर्स पर सुना जा सकता है. इसके इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर देखी जा सकेगी.
भारतीय की टी20 टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर.
बांग्लादेश की टी20 टीम – सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, महमुदुल्ला (कप्तान), आफिफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, अनीमुल इस्लाम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शैफुल इस्लाम, अबू हैदर रॉनी, तैजुल इस्लाम.
Also Read:
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…