India Beats Bangladesh In 1st Test Match: भारत ने इंदौर टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय बॉलर्स के आगे संघर्ष करते नजर आए जिसके चलते वे पारी की हार भी नहीं बचा पाए. बांग्लादेश की तरफ से दूसरी पारी में सबसे अधिक रन मुशफिकुर रहीम ने बनाए. भारत की तरफ से बांग्लादेश की दूसरी पारी में सबसे अधिक विकेट मोहम्मद शमी ने लिए. भारत की और से 243 रनों की पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
इंदौर. भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को पारी और 130 रनों से हरा दिया. इस जीत से साथ ही भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. बांग्लादेश को पारी की हार से बचने के लिए दोनों पारियों में कुल मिलाकर 494 रनों की दरकार थी. 131 रनों की दरकार थी लेकिन लेकिन बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 213 रन बी बना सकी. दसरी पारी में बांग्लादेश की और से सबसे अधिक 64 रन मुशफिकुर रहीम ने बनाए. उनके अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज इंडियन बॉलर्स के आगे टिक न सका. भारत की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए बांग्लादेश की दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए. भारत ने अपनी पहली 6 विकेट पर 493 रन बनाकर घोषित की थी. भारत की तरफ से 243 रनों की शानदार पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
बांग्लादेश को पारी की हार से बचने के लिए कुल मिलाकर दोनों पारियों में 494 रन बनाने थे. लेकिन दूसरी पारी में भी बांग्लादेश का वह हश्र हुआ जो पहली पारी में हुआ था. बांग्लादेश की दूसरी पारी की भी शुरुआत ठीक नहीं हुई. सलामी बल्लेबाज शादमन इस्लाम और इमरुल केस 6-6 रन बनाकर चलते बने.
कप्तान मोमीनुल हक भी कुछ खास नहीं कर पाए और वह 7 रन बनाकर आउट हो गए. मिडिल ऑर्डर में मुशफिकुर रहीम ने 64 रन बनाकर कुछ देर संघर्ष किया लेकिन वो काफी नहीं था. इसके बाद लिटन दास 35 और मेहंदी हसन मिराज ने 38 रनों की पारियां खेलकर आउट हुए. इस तरह बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में 10 विकेट पर 213 रन ही बना सका.
#TeamIndia go one up in the series, and that's another big heap of points on the board in the World Test Championship.
Well done, boys 🔥🔥#INDvBAN pic.twitter.com/klYjOQxCKy
— BCCI (@BCCI) November 16, 2019
भारत की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक चार विकेट लिए. उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन 3 खिलाड़ियों को आउट करेन में सफल रहे. इसके अलावा दो विकेट उमेश यादव को मिले जबकि ईशांत शर्मा एक खिलाड़ी को पवेलियन की राह दिखाने में सफल रहे. भारत की तरफ से 243 रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल को प्लयेर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
https://youtu.be/F7Ob0Yr2ZqA
भारतीय सरजमीं पर बांग्लादेश की लगातार ये दूसरी हार है. इससे पहले साल 2017 में भारत ने बांग्लादेश को हैदराबाद में 208 रनों से शिकस्त दी थी. वर्तमान समय में दोनों देशों के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता में 22 नवंबर से खेला जाएगा जो कि डे नाइट टेस्ट मैच होगा.
Also Read:
https://youtu.be/-syqsm2HG2M