India vs Bangladesh, 1st T20I: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है.बांग्लादेश ने 149 रनों का लक्ष्य 19.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश की जीत हीरो रहे. उन्होंने 43 गेंदों पर 60 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल को 1, दीपक चहर को 1 और खलील अहमद को 1 सफलता मिली. बता दें कि बांग्लादेश की टी-20 अंतराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ पहली जीत है. इससे पहले खेले गए 8 मैचों में बांग्लादेश को जीत नसीब नहीं हुई थी.
India vs Bangladesh, 1st T20I: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. भारत द्वारा दिए गए 149 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर में ही 8 रन के निजी स्कोर लिट्टन दास का विकेट गिर गया. लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाद मुश्फिकुर रहीम ने 43 गेंद में 60 रनों का नाबाद पारी खेल जीत बांग्लादेश के झोली में डाल दी. बांग्लादेश ने 149 रनों का लक्ष्य 19.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर बड़ी आसानी से हासिल कर लिया.
बांग्लादेश को दूसरा झटका मोहम्मद नईम के रूप में 54 के स्कोर पर लगा था. मोहम्मद नईम लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे यजुवेंद्र चहल का शिकार बनें. मोहम्मद नईम ने 28 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली. दूसरा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर पहुंचे मुशफिकुर रहीम ने सौम्य सरकार के साथ मिलकर रनों की गति बनाए रखीं. दोनों की बीच 58 रनों की साझेदारी हुई. बाग्लादेश को तीसरा झटका सौम्य सरकार के रूप लगा वह 35 बालों में 39 रन बनाकर खलील अहमद के शिकार बनें. इसके बाद बैटिंग करने के लिए महमुदूल्लाह क्रीज पर पहुंचे. महमुदूल्लाह ने 7 गेंदों पर 15 रन बनाए. महमुदूल्लाह ने छक्का लगाकर बांग्लादेश को भारत के खिलाफ जीत दिलाई.
भारत की पारी की बात करें शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 27 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 22, लोकेश राहुल ने 15 और कप्तान रोहित शर्मा ने नौ रनों का योगदान दिया. धवन ने 42 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया. क्रुणाल पंडया ने नाबाद 15 और वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 14 रन बनाए. बॉलिंग की बात करें तो भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल को 1, दीपक चहर को 1 और खलील अहमद को 1 सफलता मिली.
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैचों में यह भारत की पहली हार है. इससे पहले बांग्लादेश खेल के इस फॉर्मेट में भारत को हराने में कामयाब नहीं रहा था, लेकिन रविवार को आखिरकार उसने टीम इंडिया को मात देकर जीत का स्वाद चखा. दोनों टीमों को दूसरा टी-20 मैच 7 नवंबर को राजकोट में खेलना है.