India vs Australia U-19 World Cup : अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराते हुए मुकाबला जीत लिया है. मैच को हीरो रहे मनजोत कालरा जिन्होंने 102 गेंद में शतक लगाया. इसी जीत के साथ भारत चौथी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है.
नई दिल्ली: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा कर खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया के 217 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मनजोत के नाबाद शतक की बदौलत विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मर्लो ने सबसे अधिक 76 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान सांगा ने 13 और उप्पल ने 34 रनों की पारी खेली. वहीं टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज नागरकोटी के अलावा शिवा सिंह, ईशान पोरेल ने दो-दो विकेट झटके. भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा कर खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया के 217 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मनजोत के नाबाद शतक की बदौलत विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ऑस्ट्रेलिया को 32 रन के स्कोर पर मैक्स ब्रेयंत के रूप में पहला झटका लगा. इशान पोरेल ने 14 रन के स्कोर पर मैक्स को चलता किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका भी जल्दी लग गया. 52 के स्कोर पर जैक एडवर्ड्स को 28 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर इशान ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई. 59 रन से स्कोर पर जेसन संघा के रूप में ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा. नागरकोटी ने जेसन को 13 रन के स्कोर पर चलता किया.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाती गई और भारतीय गेंदबाज विकेट लेते चले गए. अंतिम के चार विकेट को 4 रन में मिले. 212 रन के स्कोर पर अनुकुल रॉय ने पारक उप्पल को आउट किया. इसके 2 रन बाद ही नागरकोटी ने जैक इवन्स को 1 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए जे हॉल्ट भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और 13 रन के स्कोर पर भारत का 9वां शिकार बने. 216 रन के स्कोर पर पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ही ऑल आउट हो गई.
टीम इस प्रकार है
भारत : पृथ्वी शॉ (कप्तान), मनजोत कालरा, शुभमन गिल, हार्विक देसाई, रियान पराग, अभिषेक शर्मा, अनूकुल रॉय, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, ईशान पोरेल, शिवा सिंह.
ऑस्ट्रेलिया : जेसन सांघा (कप्तान), मैक्स ब्रयांट, जैक एडवर्ड्स , जोनाथन मेरलो, परम उप्पल, विल सदरलैंड, नेथन मैक्स्वीनी, जैक इवांस, बैक्टर होल्ट, रयान हैडली, ल्योड पोप.
UPDATE – Rain stops play at #U19CWC with the #BoysInBlue at 23/0 pic.twitter.com/9Qf9XOf9wH
— BCCI (@BCCI) February 3, 2018
India need 217 to win #U19CWC! Jonathan Merlo scores 76, his first U19 half century, but a lower order collapse means Australia don't complete their overs, losing their last four wickets for just 4 runs. #AUSvIND LIVE ➡️ https://t.co/9LkAlkZk3C pic.twitter.com/Vh6sqgnhXP
— ICC (@ICC) February 3, 2018
Four overs into the India chase and rain has sadly arrived in Tauranga. The covers come on with India 23/0 ☔ #U19CWC#AUSvIND LIVE ➡️ https://t.co/BU9XqVZ41U pic.twitter.com/sQfSgzEM6x
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 3, 2018
https://youtu.be/ZmqoXmIUSQo