India vs Australia: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है. आकाश चोपड़ा का कहना है कि बैटिंग में जो स्थान विराट कोहली का है वहीं बॉलिंग में स्थान जसप्रीत बुमराह का है. उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह भारतीय बॉलिंग के विराट कोहली हैं.
विशाखापट्टनम. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए विशाखापट्टन में टी-20 मैच में हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है. आकाश चोपड़ा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के के विराट कोहली हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में जसप्रीत बुमराह ने बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन किया. बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 16 रन खर्च कर 3 विकेट झटके.
मैच के बाद ट्वीट करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह भारतीय बॉलिंग के विराट कोहली हैं, उन्होंने कहा कि वह विराट कोहली से भी महत्वपूर्ण हैं. 25 वर्षीय जसप्रीत बुमराह ने विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन बॉलिंग का प्रदर्शन किया. आकाश चोपड़ा ने ये बयान उमेश यादव की बॉलिंग से तुलना करते हुए दिया है. ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में 14 रनों की दरकार थी. कप्तान विराट कोहली ने आखिरी ओवर फेंकने के लिए उमेश यादव को बुलाया. उमेश यादव ने अपने आखिरी ओवर में 14 दिए जिसके चलते ये मैच भारत हार गया.
Bumrah is Kohli of the Indian bowling. Or may be, he’s even more important than his skipper.
What. An. Asset. #IndvAus @StarSportsIndia— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 24, 2019
जसप्रीत बुमराह ने अपनी बॉलिंग के दम पर 127 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत खराब कर दी थी. 19वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 16 रनों की जरूरत थी. कप्तान विराट कोहली ने 19 ओवर फेंकने के लिए जसप्रीत बुमराह को बुलाया. बुमराह ने बेशकीमती ओवर करते हुए महज 2 रन दिए. इसके बाद ऐसा लगा कि भारत अब मैच आसानी से जीत जाएगा. पारी का अंतिम ओवर फेंकने के लिए उमेश यादव आए. उमेश यादव ने अपने अंतिम ओवर में 14 रन लुटा दिए और एक जीता जिताया मैच भारत हार गया.
Cricket Stories: एडमंड बार्टन ऑस्ट्रेलिया के पहले प्रधानमंत्री जो क्रिकेट अंपायर भी थे