नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज शुरू होने में महज में 3 दिन बचे हैं. भारतीय टीम ने विराट कोहली की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में पटखनी देने की तैयारी कर ली है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कंगारू टीम को उसकी मांद में रौंदने के बाद टीम इंडिया को हौंसले सातवें आसमान पर हैं. भारत का ये पहला ऐसा ऑस्ट्रेलियाई दौरा था जिसमें टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में नहीं हारी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. आइए हम आपको बताते हैं कि दोनों देशों के भी बीच खेले गए टी-20 मैचों कौन टीम भारी पड़ी है.
विशाखापट्टनम में 24 फरवरी को जब भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेलने मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा जीत का होगा. वहीं घेरेलू सीरीज के दौरान भारत के हाथों मात खाने के बाद कंगारू टीम पलटवार की कोशिश करेगी. टी-20 क्रिकेट में भारत का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया पर भारी रहा है. दोनों देशों के बीच अब तक 18 टी-20 मैच खेले गए जिनमें टीम इंडिया ने 11 मैच जीते हैं जबकि कंगारू टीम 6 मैच जीतने में सफल रही. इस दौरान 1 मैच का परिणाम नहीं निकल सका.
भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी शर्मनाक है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत की धरती पर अब तक 4 टी-20 मैच खेले हैं जिनमें उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा जबकि 1 मैच जीतने में सफल रहा. ऑस्ट्रेलिया की टीम आखिरी बार भारत में साल 2017 में टी-20 मैच जीती थी. ये मैच 10 अक्टूबर 2017 को गुवाहाटी में खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…