Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia T20 and ODI Series: शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया को वनडे और टी20 सीरीज में पटखनी देने के लिए जमकर बहा रहे हैं पसीना, देखें वीडियो

India vs Australia T20 and ODI Series: शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया को वनडे और टी20 सीरीज में पटखनी देने के लिए जमकर बहा रहे हैं पसीना, देखें वीडियो

India vs Australia T20 and ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टी-20 और वनडे टीम के लिए शिखर धवन ने जमकर तैयारी कर ली है. शिखर धवन इन दिनों अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेलेगा.

Advertisement
India vs Australia T20 and ODI Series Shikhar Dhawan
  • February 18, 2019 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने टी-20 और वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के लिए जमकर तैयार कर रहे हैं. उनकी इस तैयारी को देखकर लग रहा है कि शिखर धवन इस बार कंगारू बॉलर्स को बख्श देने के मूड में नहीं हैं. हाल ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शिखर धवन वनडे में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. लेकिन इस बार उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स की बखिया उधेड़ने का मन बना लिया है.

दरअसल शिखर धवन ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिखर धवन जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. शिखर धवन इस वीडियो में वेटलिफ्टिंग और जम्पिंग करते नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे पर फॉर्म में आए शिखर धवन ने कीवी टीम के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद टी20 सीरीज में भी उनके बल्ले से कुछ चमकीली पारियां निकलीं. शिखर धवन का फॉर्म में आना ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खैर नहीं है.

शिखर धवन का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब चला है. धवन भारत की तरफ से वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर हैं. शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 18 वनडे मैच खेले जिनमें 681 रन बनाए हैं. जिनमें उनके 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया का खिलाफ वनडे मैचों में शिखर धवन से ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर 71 वनडे 3077 रन, रोहित शर्मा 31 वनडे 1778 रन, एमएस धोनी 51 वनडे 1548 रन, और विराट कोहली 31 वनडे 1335 रन बनाए हैं.

MS Dhoni New Look: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सोशल मीडिया पर छाया महेंद्र सिंह धोनी का नया लुक

Chris Gayle Retirement From ODI: वनडे से रिटायरमेंट के ऐलान के बाद क्रिस गेल बोले- मरते दम पर यूनिवर्स बॉस मैं ही रहूंगा

Tags

Advertisement