India vs Australia Social Media Reactions: भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से करारी शिकस्त दी. मेलबर्न में खेले गए तीसरे व निर्णायक मैच में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे सीरीज में जीत दर्ज की. पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले महेंद्र सिंह धोनी को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया. वहीं मेलबर्न वनडे में 6 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. ऑस्ट्रेलिया में मिली पहली वनडे सीरीज की विजय पर सोशल मीडिया पर लोगों की बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
मेलबर्न. भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न वनडे जीतकर इतिहास रच दिया. ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में दिवपक्षीय सीरीज जीती हो. इस वनडे सीरीज की जीत के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतने वाले देश के पहले कप्तान बन गए हैं. भारत ने इस एकदिवसीय सीरीज में कंगारू टीम को 2-1 से मात दी. भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया में जीती गई पहली वनडे सीरीज पर भारतीय टीम को शुभकामनाओं और बधाइयों का तांता लगा है. सचिन तेंदुलकर सहित कई लोगों ने भारत की इस उपलब्धि पर टीम इंडिया ,विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को बधाई दी है.
बता दें सिडनी में खेला गया वनडे सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 34 रनों से जीता था. वहीं एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए कंगारू टीम को 6 विकेट से मात दी. इसके बाद मेलबर्न में खेला जाने वाला तीसरा मैच दोनों टीमों के लिए अहम हो गया था. जो टीम तीसरे मैच को जीतती वह सीरीज जीतने की हकदार बनती. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने मेलबर्न वनडे जीतने में पूरी ताकत झोंक दी. भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की और ऑस्ट्रेलिया को 230 रनों पर समेट दिया. भारत की तरफ से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 6 विकेट लिए.
Solid team effort to win the ODI series as well and finish a tour filled with excellent cricket.
Happy to see @JadhavKedar stand up and deliver when given the opportunity and support @msdhoni, who once again played the role of the anchor beautifully! #INDvAUS pic.twitter.com/okwQPXFwsr— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 18, 2019
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ठीक नहीं रही और उसका पहला विकेट 15 रनों पर गिर गया. शिखर धवन भी कुछ खास नहीं कर पाए और महज 32 रन बनाकर चलते बनें. विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने संभलकर खेलते हुए भारत को आगे बढ़ाया. कोहली 46 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर चट्टान की तरह जम और उन्होंने 87 रनों की बेमिसाल पारी खेली. क्रीज पर उनका साथ देने आए केदार जाधव ने भी बेहतरीन पारी खेलते हुए नाबाद 61 रन बनाए. इस प्रकार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से रौंदकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे सीरीज जीती.
https://twitter.com/Being__Mahi/status/1086212555654090753
Congratulating Team India for their well- deserved success. India became the first team to win the bilateral series in all the formats in Australia. Best wishes for your next adventure. Jai hind!#indiavsaustralia pic.twitter.com/1zXnKLEi15
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) January 18, 2019
Congratulations to team India for winning the first-ever Test and ODI bilateral series in Australia. We are all proud of your achievements#AusvIndia pic.twitter.com/VrRs3v6PqN
— Vice-President of India (@VPIndia) January 18, 2019
Came in at 4 and what an unstoppable force that turned out to be! Put your whistles together for the Man of the Series! #WhistlePodu #Thala #AUSvIND 🦁💛 pic.twitter.com/i1VFXLjVTl
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 18, 2019
#Dhoni this series 51,55*,87* 😍❤️ 193runs Man of the Series 🔥 #INDvAUS pic.twitter.com/3d1XokmMp1
— Rishi Balaji (@rishibalaji97) January 18, 2019
https://twitter.com/LMKMovieManiac/status/1086216095340482560
MS Dhoni answers his naysayers in style by scoring his 3rd consecutive half century this year!💙🇮🇳#AUSvIND #MSDhoni #TeamIndia pic.twitter.com/XL2bFAHWdg
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) January 18, 2019
Some idiots questioned his presence in the team, he replied by Winning Man Of The Series. Burnol moment for haters. MS Dhoni, the Legend. 🙌👏🇮🇳 #INDvAUS #AUSvIND #Dhoni pic.twitter.com/d7VbF2Dnxj
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) January 18, 2019
भारतीय टीम जब से ऑस्ट्रेलिया पहुंची है कंगारू उछलना भूल गए हैं।#Dhoni #Chahal #IndiaVsAustralia @imVkohli
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) January 18, 2019
Haters, after #Dhoni was adjudged Man of the Series. pic.twitter.com/fV9IiqEQkw
— Kuptaan 🇮🇳 (@Kuptaan) January 18, 2019
https://twitter.com/Shab4SRK/status/1086232895277002752