भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. युवा ऋषभ पंत ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी, रिद्धिमान साहा और सैयद किरमानी को पछाड़कर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में सफल विकेटकीपर बन गये हैं. पंत ने पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी पर शॉन मार्श का कैच पकड़ करके यह कामयाबी हासिल की.
इससे पहले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ में विकेट के पीछे 14 शिकार का यह रिकॉर्ड जिसमें सैयद किरमानी (भारत में, 1979/80 11कैच, 3स्टंप), महेंद्र सिंह धोनी (भारत में 2012/13 9कैच, 5स्टंप), और (ऑस्ट्रेलिया में, 2014/15 – 13कैच, 1स्टंप) इसके अलावा रिद्धिमान साहा (भारत में 2016/17 – 13कैच, 1स्टंप) शामिल हैं. फिलहाल ऋषभ पंत ने मौजूदा सीरीज में विकेट के पीछे 15 शिकार कर के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इन 15 शिकार में से 11 शिकार एडिलेड टेस्ट मैच में आये थे. साथ ही बतौर विकेटकीपर पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट पारी में छह कैच लेने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर भी बने गये हैं.
आपको बता दें ऋषभ पंत ने कहा कि ” अपनी कामयाबी का श्रेय धोनी को देता हूं , कि दबाव में किस तरीके से खेल और खुद पर संयम रखा जाता है और खेल में हमेशा 100 प्रतिशत देने का प्रयास करें ,यह मैनें उनसे ही सीखा है.” इससे पहले पंत ने एडिलेड टेस्ट में एक पारी में विकेट के पीछे 6 शिकार की भी बराबरी की थी.
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…