Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia Perth Test: ऋषभ पंत का धमाका, महेंद्र सिंह धोनी और सैयद किरमानी पछाड़ कर बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

India vs Australia Perth Test: ऋषभ पंत का धमाका, महेंद्र सिंह धोनी और सैयद किरमानी पछाड़ कर बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

India vs Australia Perth Test: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिषभ पंत ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी, महेंद्र सिंह धोनी और रिधिमान साहा पीछे छूट दिया है.

Advertisement
India vs Australia Perth Test: Rishabh Pant surpasses M.S.Dhoni and Syed Kirmani, creates another record in wicket keeping
  • December 16, 2018 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. युवा ऋषभ पंत ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी, रिद्धिमान साहा और सैयद किरमानी को पछाड़कर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में सफल विकेटकीपर बन गये हैं. पंत ने पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी पर शॉन मार्श का कैच पकड़ करके यह कामयाबी हासिल की.

इससे पहले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ में विकेट के पीछे 14 शिकार का यह रिकॉर्ड जिसमें सैयद किरमानी (भारत में, 1979/80 11कैच, 3स्टंप), महेंद्र सिंह धोनी (भारत में 2012/13 9कैच, 5स्टंप), और (ऑस्ट्रेलिया में, 2014/15 – 13कैच, 1स्टंप) इसके अलावा रिद्धिमान साहा (भारत में 2016/17 – 13कैच, 1स्टंप) शामिल हैं. फिलहाल ऋषभ पंत ने मौजूदा सीरीज में विकेट के पीछे 15 शिकार कर के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इन 15 शिकार में से 11 शिकार एडिलेड टेस्ट मैच में आये थे. साथ ही बतौर विकेटकीपर पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट पारी में छह कैच लेने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर भी बने गये हैं.

आपको बता दें ऋषभ पंत ने कहा कि ” अपनी कामयाबी का श्रेय धोनी को देता हूं , कि दबाव में किस तरीके से खेल और खुद पर संयम रखा जाता है और खेल में हमेशा  100 प्रतिशत देने का प्रयास करें ,यह मैनें उनसे ही सीखा है.” इससे  पहले पंत ने एडिलेड टेस्ट में एक पारी में विकेट के पीछे 6 शिकार की भी बराबरी की थी.

Indian Captain Virat Kohli 25 Test Centuries: विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में जड़ा 25वां टेस्ट शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स

Australia vs India Adelaide Test 2018: सुबह 5.30 से शुरू होगा मुकाबला, जानिए भारत और आस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन और अन्य जानकारियां

Tags

Advertisement