India vs Australia Perth Test Day 4: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच पर ऑस्ट्रेलिया ने पकड़ बना ली है. भारत दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के आगे संघर्ष कर रहा है. दूसरी पारी में भारत ने 5 विकेट पर 112 रन बना लिए हैं. भारत को जीतने के लिए 175 रनों की जरूरत हैऔर उसके 5 विकेट आउट होना बाकी हैं.
पर्थ. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 243 रन बनाए. भारत को जीतने के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में खेलते हुए 5 विकेट पर 112 रन बना लिए हैं. भारत को जीतने के लिए 175 रनों की जरूरत है और उसके 5 विकेट आउट होना बाकी हैं. दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी 24 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 132 रनों से आगे खेलना शुरू किया और उनका पांचवां विकेट कप्तान टिम पेन के रूप में 192 रनों पर गिरा. टिम पेन ने 37 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरे छोर पर तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 72 रनों की बेशकीमती पारी खेली. उस्मान ख्वाजा को मोहम्मद शमी ने शिकार बनाया. इसके बाद पैट कमिंस खेलने आए और वह 1 रन बनाकर आउट हुए. इस बीच ऑस्ट्रेलिया की लड़खड़ाती पारी को संभालने कल के चोटिल बल्लेबाज अरोन फिंच क्रीज पर पहुंचे . अरोन फिंच को मोहम्मद शमी ने 25 रनों पर चलता किया. पुछल्ले बल्लेबाजों की बात की जाए तो मिचैल स्टार्क और जोस हेजलवुड ने उपयोगी पारियां खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 243 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया. मिचैल स्टार्क ने 14 और जोस हेडलवुड ने 17 रनों की पारियां खेलीं. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 43 रनों की बढ़त मिली थी.
भारत की तरफ से खतरनाक बॉलिंग करते हुए मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए वहीं इशांत शर्मा को 1 विकेट मिला. दूसरी पारी में खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ठीक नहीं रही. भारत का पहला विकेट उस समय गिर गया जब टीम का खाता भी नहीं खुला था. ओपनर केएल राहुल को मिचैल स्टार्क ने आउट कर कंगारू टीम को पहली सफलता दिलाई. पहली पारी में असफल रहे मुरली विजय दूसरी पारी में महज 20 रन बना पाए. उन्हें नाथन लियोन ने चलता किया. एडिलेड टेस्ट मैच के हीरो रहे चेतेश्वर पुजारा से इस बार फिर उम्मीदें थीं लेकिन वह पारी की तरह दूसरी पारी में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए. पुजारा को 4 रनों पर जोस हेजलवुड ने आउट किया.
3 विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम प्रेशर में आ गई. इस संकट की घड़ी में पहले पारी के शतकवीर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए. टीम इंडिया को विराट से उम्मीद थी कि वह पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी संटकमोचक की भूमिका निभाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. विराट कोहली को 17 रनों पर नाथन लियोन ने आउट किया. पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले अजिंक्य रहाणे भी 30 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोस हेजलवुड और नाथल लियोन 2-2 विकेट ले चुके हैं वहीं 1 विकेट मिचैल स्टार्क को मिला.