Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia Perth Test, Day 3 Highlights: तीसरे दिन का खेल समाप्त, विराट कोहली के बाद बरसे मोहम्मद शमी, ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 175 रन

India vs Australia Perth Test, Day 3 Highlights: तीसरे दिन का खेल समाप्त, विराट कोहली के बाद बरसे मोहम्मद शमी, ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 175 रन

India vs Australia Perth Test, Day 3 Highlights: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पर्थ में खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं. कप्तान टिम पेन 8 और उस्मान ख्वाजा 41 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 43 रनों की बढ़त मिली थी. भारत ने पहली पारी में 283 रन बनाए थे.

Advertisement
India vs Australia Perth Test, Day 3 Live Score
  • December 16, 2018 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पर्थ. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पर्थ में खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं. कप्तान टिम पेन 8 और उस्मान ख्वाजा 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. दूसरी पारी  मेंभारतीय तेज गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया का कोई भी खिलाड़ी कुछ खास न कर  सका. मोहम्मद शमी ने शानदार बॉलिंग करते हुए 2 विकेट लिए  वहीं जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा ने 1-1 खिलाड़ी को आउट  किया. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 43 रनों की बढ़त मिली थी. 

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर कुल 175 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. अभी उसके 6 खिलाड़ी आउट होना बाकी है. कप्तान टिम पेन और उस्मान ख्वाजा पर कंगारुओं की नजरें टिकी हैं. अगर उस्मान ख्वाजा और टिम पेन बड़ी पारी खेलते हैं तो ऑस्ट्रेलिया निश्चित तौर पर मजूबत स्थिति में पहुंच जाएगा. बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाए थे जिनमें कप्तान विराट कोहली का शानदार शतक शामिल था. 

भारतीय 11 प्लेइंग इलेवन: लोकेश राहुल, मुरली विजय, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हैजलवुड. 

India vs Australia Perth Test, Day 3 Live Score:

Tags

Advertisement