मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के खतरनाक बॉलर जसप्रीत बुमराह को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज में आराम दिया है. इसके अलावा उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी खेलने का मौका नहीं मिलेगा. जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया में हैदराबाद के बॉलर मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है. दोनो देशों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 12 जनवरी से हो रही है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हूई टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया. बुमराह ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 21 विकेट झटके. ये जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का ही कमाल था कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनके सामने संघर्ष करते नजर आए.
बीसीसीआई ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इन दोनों सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, उनका जगह टीम में मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ये फैसला जसप्रीत बुमराह के काम के भार को देखते हुए उन्हें सीरीज में आराम देने का फैसला किया है.
आपको बतां दे कि जसप्रीत बुमराह ने अपना अंतिम वनडे में विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इस मैच मे जसप्रीत बुमराह ने 6 में 1 मेडन सहित 11 रन देकर विंडीज टीम के 2 विकेट झटके थे. अब तक 44 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेल चुके जसप्रीत बुमराह ने 78 विकेट लिए हैं. वहीं 10 टेस्टे मैचों में उन के नाम 49 विकेट दर्ज हैं.
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…